क्या लुटना भारत की नियति है?


#बार_बार_लूटो, #हजार_बार_लूटो… #क्योंकि_मैं_भारत_हूं;

आजादी के बाद हमारे राजनेताओं द्वारा भारत को जिस तरह से लूटा जा रहा है उसे देख कर उपर महमूद ग़ज़नी, नादिर शाह, अहमद अब्दाली आदि की भी रुह आपस में बात कर रही होगी कि हम तो फालतू में लुटेरा के नाम से बदनाम हैं, यहां के राजनेता तो हमारे भी बाप हैं. क्या कहा जाये, भगवान ने भारत की किस्मत में ही लुटना लिख दिया है। पहले हमे विदेशी हमलावार लूटते थे, अब अपने चुने हुए प्रतिनिधि लूट रहे हैं।

: भारत यानि बार-बार लुटा देश, अब बार-बार लूटा जा रहा देश.. : क्या लुटना भारत की नियति है? : प्राचीन और मध्य कालीन युग मे भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था क्योंकि उस समय भारत में अकूत धन-संपत्ति थी जिस कारण विदेशी मुल्क इस पर नज़रें गड़ाये रखते थे. अगर आप इतिहास देखें तो पता चलेगा कि भारत को विदेशी और अपनों ने इतना लूटा-खसोटा है कि ऐसा लगता है कि भारत की क़िस्मत में ही भगवान ने लूट-खसोट लिख दिया है कि जो भी चाहे लूटे और चला जाये.

अगर हम इतिहास देखें तो भारत पर शुरू से ही आक्रमण किया जाता रहा है और विदेशी धन-संपत्ति लूट कर अपने देश ले जाते हैं. इसके स्थायी शासन के पूर्व एवं मध्य भाग में भारत पर कई अस्थायी एवं तूफानी आक्रमण हुए। सिकन्दर महान, पल्लवों, शकों और हूणों की घुसपैठ अल्पकालीन सिद्ध हुई मगर इन लोगों ने भी भारत को बुरी तरह लूटा। महमूद ग़ज़नवी (1001-1020) ने भारत पर 17 बार हमला किया और धन दौलत लूट कर ग़ज़नी ले गया. बताया जाता है कि सोमनाथ मंदिर से उसे इतना ख़ज़ाना मिला था जिसे 300 से अधिक हाथियों पर भर कर ले गया था.

नादिर शाह जिसके नाम दिल्ली का कत्लेआम दर्ज है, भारतीय सूर्य मणि (कोहिनूर) और मयूर सिंहासन (तख्त-ए-ताउस) भी लूटकर ले गया। उसे इतिहास में सबसे घृणित लुटेरों में शुमार किया गया है। फारस (अभी ईरान) से चलकर यह लुटेरा 1739 में भारत आया और 13 फरवरी को करनाल में मुगलों के साथ लड़ाई लड़ी। कमजोर मुगल बादशाह मुहम्मद शाह रंगीला हार गया और उसे बंदी बनाकर नादिरशाह दिल्ली पहुंचा। 22 मार्च 1739 का वह दिन दुनिया के इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज है, जब नादिर शाह ने अपने फारसी सैनिकों को दिल्ली में कत्लेआम का हुक्म दिया और इतिहास गवाह है कि अकेले उस एक दिन में दिल्ली में 20-30 हजार लोगों का कत्ल हुआ।

इसके बाद मुगल खजाना रंगीला ने नादिरशाह के पैरों में रख दिया। कहते हैं कि कोहिनूर को रंगीला ने अपनी पगड़ी में छिपा रखा था। उसे भी नादिरशाह ने नहीं बख्शा और नादिरशाहर दुनिया का वह सबसे नायाब हीरा कोहिनूर और तख्तेताऊस लूटकर अपने साथ फारस ले गया। शाह ने 30 करोड़ की लूट की जिसे 28000 हाथी, ऊँट, बैल गाड़ियों-छकड़ों आदि पर लाद अफगानिस्तान ले गया. 200 ऊंटों पर तो दिल्ली दरबार से निकाह कर लाइ गइ बेगमात का ही समान था. नादिर शाह के बाद अहमद शाह अब्दाली ने भी दिल्ली पर हमला किया और खूब लुट-खसूट मचाई और दिल्ली को पूरी तरह बर्बाद कर दिया.

भारत में मुग़ल आये मगर वे लूट कर नहीं ले गये। उन्होंने यहीं हुकूमत किया। मुग़ल के बाद हमारे मुल्क पर अंग्रेज़ों ने हुकूमत की और भारत को जी भर कर लूटा. इतिहासकारों इनकी लूट को DRAIN OF WEALTH का नाम दे दिया। भारत के नवाबों को आपस में लड़ा कर लूटा। यहां के हीरे- जवाहरात सभी लूट कर इंग्लैंड ले गये, मगर इन लोगों ने अगर लूटा भी तो यह मानना ही पड़ेगा के उन्होंने भारत को दिया भी बहुत कुछ जैसे, रेल, बिजली, रोड, टेलीग्राम और बहुत सी सुविधाएं.

1947 के बाद ये लगने लगा कि अब हमारे मुल्क में प्रजातंत्र आ गया। अब हमारे भारत का विकास होगा और अपने मुल्क में लूट खसोट रुक जायेगी और हम फिर से सोने की चिड़िया कहलायेंगे. लेकिन यह सिर्फ एक ख्वाब ही रह गया। आजादी के फौरन बाद हमारे राजनेता और  उद्योग पतियों ने  भारत को लूटने चालू किया।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form