दुनिया_की_सबसे_अच्छी_खुशबू_मिट्टी_से_आतीं_हैं ।
तो पहली बारिश के दौरान इसलिए आती है मिट्टी की खुशबू, जानिए क्या कहता है विज्ञान
सूखी धरती पर पहली बूंद पड़ते ही मिट्टी से सोंधी महक उठती है। कभी सोचा है क्यों? अगर नहीं तो आज हम इसकी वजह तलाशते हैं।
मिट्टी से उठने वाली महक के पीछे मुख्य तौर पर तीन कारण हैं। पहला ओजोन। वैज्ञानिक कहते हैं कि बारिश के बाद वायुमंडल में फैली ओजोन गैस की कुछ मात्रा पानी में घुल जाती है, जिसकी वजह से यह महक आती है। ओजोन एक तीखी गंध वाली, तकरीबन क्लोरीन जैसी गैस है।
इस महक की दूसरी वजह कुछ वैज्ञानिक एक खास बैक्टीरिया को मानते हैं। उनका मानना है कि ऐसा मिट्टी में पाए जाने वाले नोकार्डिया बैक्टिीरिया की वजह से होता है। धरती के पहली बार गीली होने पर वह गैसोमाइन नाम का रसायन स्रावित करता है।
इसकी गंध बेहद तीखी होती है। इस महक को लेकर नाक बेहद संवेदी होती है। इस वजह से हल्की-सी बूंदा-बादी होने पर भी यह महक दिलो-दिमाग पर पूरी तरह छा जाती है।
पौधे भी हैं एक कारण
तीसरी वजह बताई जाती है, पौधों का लगातार तेल स्रावित करते रहना। बारिश की बूंदों के साथ यह तेल तेजी से पूरे वातावरण में फैल जाता है। बारिश पानी और मिट्टी से कुछ ऐसी क्रिया करता है, जिससे खास तरह की महक उठती है। यह महक भी काफी हद तक गैसोमाइन की ही तरह होती है।