हल्द्वानी में आयोजित मिस एण्ड मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में बस्ती की रहने वाली अन्नया चौधरी को मिस इंडिया का खिताब मिला। वहीं बस्ती की साइली ने भी दबदबा कायम किया।
एस आर एस इन्टरनेश की ओर से बृहस्पतिवार की देर रात में नैनीताल रोड स्थित होटल में देश भर की आई 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मिस इंडिया का ताज बस्ती जिले की रहने वाली अनन्या चौधरी को मिला। मिसेज इंडिया गोल्ड बस्ती की ही रहने वाली साइली चौधरी को मिला।
मिसेज इंडिया प्लेटिनम लखनऊ श्यामा शर्मा चुनीं गई। मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का ताज रोशनी कुशल जायसवाल ने जीता। प्रतियोगिता की निर्णायक रश्मि सचदेवा, अजू सौरभ राठी और सुप्रिया राठौर रही।
बस्ती रेलवे स्टेशन पर इन सभी का बैन्ड वाजों और फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया.