बस्ती: पत्नी से अश्लील हरकत करने का विरोध किया तो सफाई कर्मी का सिर फोड़ा
बस्ती|बस्ती जिले के रामनगर ब्लॉक की एक ग्राम पंचायत में कार्यरत सफाईकर्मी का वहीं के एक व्यक्ति ने सिर फोड़ दिया। इस मामले में बीडीओ ने प्रभारी निरीक्षक सोनहा से कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है।
पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी शुक्रवार को चौराहे पर कपड़ा खरीदने गई थी। वहां अड़वा घाट के एक व्यक्ति ने उसके साथ अश्लील हरकत और अभद्रता की। घटना की सूचना पाकर जब वहां पहुंचा और विरोध किया तो आरोपी ने सिर फोड़ दिया। इससे गंभीर चोटें आई हैं।