बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर बुजुर्ग महिला को पीटने वाले 07 अभियुक्त गिरफ्तार, 143000 रूपये बरामद
बस्ती। ग्राम कोपिया में कुछ लोगों द्वारा बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर एक गूंगी, बहरी, बृद्ध महिला को गम्भीर रूप से मार दिया तथा उसके पास से कुछ पैसा छीन लिया गया है। इस सूचना पर थाना कोतवाली पर सात नामजद व 10-15 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर 24 घंटे के अंदर कोपिया तिराहे से 7 अभियुक्तों को कुल 1,43,000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में परवेज पुत्र रियासत निवासी कोपिया, मो0 शाहिद पुत्र मो0 सिद्दीक निवासी कोपिया, मंगरू उर्फ अतहर अली पुत्र हैसियत अली निवासी कोपिया, लल्लन प्रसाद पुत्र श्याम लाल निवासी कोपिया, प्रदीप कुमार पुत्र रामशोभित निवासी कोपिया, सद्दाम हुसैन पुत्र अब्दुल सलीम निवासी कोपिया, सन्तोष कुमार उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र राजाराम उम्र 25 वर्ष सा0 पिपरा मेघउ थाना कोतवाली जनपद बस्ती।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव, उ0नि0 राजीव कुमार सिंह, का0 आदित्य सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती आदि शामिल।
पूरी घटना :
कोतवाली क्षेत्र के कोपिया गांव में भीड़ ने शुक्रवार को बुजुर्ग महिला की बच्चा चोर की आशंका में पिटाई कर दी थी।
देखने व बोल पाने में असमर्थ 65 वर्षीय महिला अपना नाम और पता बता पाने में असमर्थ है। भिक्षाटन करके पेट पालती हैं। शुक्रवार को भीड़ ने पहले घेर लिया था। कुछ महिलाओं ने उसकी जबरदस्ती तलाशी ली। आरोप है कि उसके विरोध करने पर मारापीटा और पॉलिथीन की थैली में रखे रुपये छीन लिए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दिव्यांग महिला को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।