उत्तर प्रदेश में जनपद बस्ती के मण्डलायुक्त गोविंदराजू एन.एस. ने 10 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा किया। आयुक्त सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में संचालन कर रहे उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने बताया कि मण्डल में 10 करोड़ से अधिक लागत की 22 परियोजनाए सड़क की तथा 44 परियोजनाए सड़को को छोड़कर अपूर्ण एवं निर्माणाधीन है। उन्होने बताया कि 100 शैयायुक्त महिला चिकित्सालय हर्रैया के लिए रू0 33.69 करोड़ स्वीकृत है, जिस पर रूपये 31.45 करोड़ अवमुक्त हो चुका है, जिसके सापेक्ष कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस ने 29.33 करोड़ रूपये खर्च कर मुख्य बिल्डिंग कार्य 10 दिन में पूर्ण करा लिया जायेंगा तथा आवासीय कार्य शेष हर जायेंगा।
राजकीय इंजीनियरिंग कालेज बस्ती का निर्माण करा रही संस्था सी एण्ड डीएस द्वारा बताया गया कि रू0 43.46 करोड़ स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष 33.05 करोड़ रूपये प्राप्त हुए है, जिसका व्यय कर लिया गया है। उन्होने बताया कि माधव प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय सिद्धार्थनगर का निर्माण उ0प्र0 राज्य निर्माण निगम लि0 द्वारा 227.28 करोड़ रूपये की लागत की परियोजना पर 214.05 करोड़ रूपया व्यय कर लिया गया है।
बैठक में संस्था के अधिकारी द्वारा बताया गया कि 13 मई 2022 को परियोजना को हस्तगत करा दिया गया। संतकबीर नगर के विकास खण्ड सेमरियावा में राजकीय आईटीआई भवन के निर्माण पर स्वीकृत धनराशि रू0 12.34 करोड़ के सापेक्ष 6.17 करोड संस्था को अवमुक्त हुआ है, जिसका व्यय कर लिया गया है। पैकफेड संस्था द्वारा बताया कि धनाभाव के कारण कार्य अभी रूका हुआ है। उक्त के संबंध जिलाधिकारी संतकबीर नगर द्वारा अवशेष धनराशि प्राप्त करने हेतु पत्राचार किया गया है।