अहमदाबाद में एक शख्स अचानक करोड़पति बन गया, क्योंकि उसके डीमैट अकाउंट में बैंक की गलती की वजह से 11 करोड़ रुपए आ गए. हालांकि, कुछ घंटे में ही बैंक ने अपनी गलती ठीक कर ली और वे सभी पैसे वापस ले लिए. मगर जितने वक्त तक शख्स के अकाउंट में पैसे थे, इतने देर में उसने शेयर बाजा में दो करोड़ रुपए का निवेश कर दिया, जिसमें उसे पांच लाख का फायदा हुआ.
Share Market: अगर आपके बैंक अकाउंट में बैंक की गलती से अचानक हजारों करोड़ रुपये आ जाएं तो आप क्या करेंगे? इस पर हमने अलग- अलग लोगों से बात की तो किसी ने शॉपिंग की बात कही तो किसी ने विदेश जाने का प्लान करने की बात कही. कुछ लोग इस तरह का पैसे आने पर बैंक को सूचित करने की भी बात सोचते हैं. लेकिन एक शख्स ने अपने बैंक खाते में हजारों करोड़ रुपये देखकर ऐसा कर दिया कि उसकी चतुराई देखकर सब हैरान हैं.
गुजरात के अहमदाबाद में एक शख्स के साथ एक ऐसी अनोखी घटना हुई, जिसमें वह कुछ घंटों के लिए ही सही मगर करोड़पति बन गया. दरअसल, 26 जुलाई को रमेश सागर नामक शख्स के डीमैट अकाउंट में अचानक 11 करोड़ रुपये आ गए. हालांकि, कुछ घंटों में ही अकाउंट के पैसे को वापस ले लिए गए. मगर इतने देर में ही पलभर के ‘करोड़पति’ सागर ने दिमाग लगाया और 2 करोड़ रुपये शेयर बाजार में निवेश कर दिए, जिससे उन्हें 5 लाख रुपये का फायदा भी हुआ. सागर कोटक सिक्योरिटीज डीमैट अकाउंट होल्डर हैं.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, रमेश सागर पिछले 5-7 सालों से शेयर बाजार में नियमित तौर पर निवेश करते आ रहे हैं. एक साल पहले उन्होंने कोटक सिक्योरिटीज में अपना खाता खोला था और कई शेयरों में निवेश किया. सागर के डीमैट अकाउंट में कुल 11,677 करोड़ रुपए आए थे. हालांकि, उस दिन केवल सागर ही नहीं, बल्कि अन्य डीमैट अकाउंट होल्डर भी थे, जिनके अकाउंट में पैसे आए थे, मगर इसकी डिटेल जानकारी नहीं है.
चंद घंटों में कमा लिए 5 करोड़ रुपये
रमेश सागर ने बताया कि 27 जुलाई 2022 को मेरे खाते में 11,677 करोड़ रुपये दिखाई देने लगे. मैंने इसमें से फटाफट 2 करोड़ रुपये शेयर बाजार में लगाकर 5 लाख रुपये कमा लिए. रमेश की मानें तो उस दिन अन्य डीमैट खाताधारक जैकपॉट पाने के लिए भाग्यशाली थे. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में कोटक सिक्योरिटीज से बात की गई तो विशेष टिप्पणी से इंकार कर दिया गया.
हालांकि, रमेश सागर के अकाउंट में बैंक की गलती से पैसे आ गए थे. उन्हें बैंक की ओर से एक सूचना मिली, जिसमें कहा गया था कि ऐप में मार्जिन अपडेट के साथ कोई समस्या है. नोटिफिकेशन में कहा गया था कि आप ऑर्डर देना जारी रख सकते हैं मगर मार्जिन अपडेट नहीं किया जाएगा. बैंक ने इसके लिए खेद भी जताया था और कहा था कि हम समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. बैंक द्वारा पैसे वापस लिए जाने से पहले आठ घंटे तक पैसा रमेश के खाते में था.