उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के ब्लाक बहादुरपुर के कुसौरा बाज़ार में एच.एम.के.हिंद वेलफेयर ट्रस्ट एक रजिस्टर्ड सामाजिक संस्था है जिसका उद्देश्य शिक्षा.स्वास्थ्य.न्याय. पर्यावरण.बराबरी का सम्मान.समाज को संगठित करना है।इसके संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नासिर खान ने बताया संस्था के माध्यम से हर समाज के लोगों की मदद करना संस्था मुख्य उद्देश शिक्षा एवं पर्यावरण है कई वर्षों से लगातार पर्यावरण और शिक्षा पर काम कर रहे हैं।
हजारों पौधों को लगाना उनकी देखभाल की जिम्मेदारी छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता करा कर पुरस्कार देकर सम्मानित करना उनका हौसला अफजाई करना ताकि भविष्य में बच्चों को शिक्षा से लगाओ हो और परिवार/देश का नाम रोशन करें।
2 अक्टूबर को खालिद मार्केट कुसौरा में संस्था के विस्तार के लिए हिस्सा लें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग समाज हित के लिए कुछ करना चाहते हैं संस्था से जुड़कर लोगों की मदद करें।