बस्ती:क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन, 223 में से 155 अभ्यर्थियों का चयन




बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती द्वारा एक दिवसीय बृहद रोजगार मेला का आयोजन सेवायोजन कार्यालय परिसर में किया गया। उक्त जानकारी सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने दी है। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में राजकीय परिवहन निगम बस्ती में संविदा चालक पद हेतु हैवी डी०एल० धारक एवं निजी क्षेत्र की कम्पनियों में 10 पास से लेकर स्नातक व आई०टी०आई० तथा डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी निःशुल्क साक्षात्कार देकर रोजगार प्राप्त किया। 

 उन्होने बताया कि राजकीय परिवहन निगम बस्ती में संविदा चालक पद पर भर्ती प्रक्रिया ए०आर०एम० सर्वजीत वर्मा की अध्यक्षता में साक्षात्कार कर 33 अभ्यर्थियों का चयन बस चालन टेस्ट प्रक्रिया हेतु किया गया। निजी क्षेत्र की कम्पनी इन्टरनेशनल प्रोटेक्शन गुजरात द्वारा 102 अभ्यर्थियों का डिप्लोमा इंजीनियरिंग ट्रेनी के पद पर चयन किया गया तथा ब्राइट फ्यूचर आरगेनिक लखनऊ द्वारा 20 अभ्यर्थियों का प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर चयन किया गया।

  उन्होेने बताया कि रोजगार मेले में 223 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 155 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती विजय लक्ष्मी इन्चार्ज स्टेशन रोडवेज, सेवायोजन विभाग के दयाराम वर्मा, पंकज कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण देव पाण्डेय, मो०वसीम खान, प्रमोद कुमार व यंग प्रोफेशनल जय कुमार, सतीशकर मौर्य, लाल जी, राजकुमार, सुरेश उपस्थित रहे।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form