नई दिल्ली: खाड़ी के देशों में एक ऐसा शहर है, जो अपने नए-नए कारनामों से दुनिया को हैरान करता रहता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं दुबई शहर की, जो अपने आर्किटेक्चर और अपने यहां मौजूद इमारतों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. यहां पर मौजूद बुर्ज अल-खलीफा इमारत के बारे में शायद ही दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो ना जानता हो. दुबई के रेगिस्तान में खड़ी ये दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. इस इमारत की ऊंचाई देख लोग दंग रह जाते हैं. वहीं, अब दुबई एक बार फिर से दुनिया को हैरान करने वाला है, क्योंकि इसने अपनी जमीन पर चांद को उतारने की तैयारी कर ली है ।
दुबई अपनी ऊंची इमारतों और सस्ते सोने के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। दुबई के बुर्ज खलीफा में एक बार जाना तो हर इंसान का सपना ही होगा। लेकिन अब दुबई के लोगों को एक ओर अनोखा तोफहा यूएई दे रही है। यहां दुनिया का पहला मून रिसॉर्ट खुलने जा रहा है। ये रिसॉर्ट चंद्रमा के आकार का होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा की एक आर्किटेक्चरल कंपनी मून वर्ल्ड रिसॉर्ट्स (MWR) ने मेहमानों को जमीन पर किफायत स्पेस टूरिज्म की पेशकश करने के लिए रिसॉर्ट बनाने का प्रस्ताव दिया है। जिसमें लोग धरती पर ही चांद के होने का एहसास कर सकेंगे।इसे Dubai Moon नाम दिया गया है.
बता दें, मून रिसॉर्ट का सरफेस चंद्रमा की सतह की तरह होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे बनने में करीब 48महीने का समय लगेगा। इसकी कुल ऊंचाई 735फीट होगी। आर्किटेक्चरल फर्म का मानना है कि मून रिसॉर्ट में मनोरंजन, आकर्षण, शिक्षा, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण और स्पेस टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में सरकार की अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचाएगा। देश-विदेश से आने वाले टूरिस्ट इसका लुफ्त उठाने आऐगे और सरकार को इससे पर्यटन क्षेत्र में दोगुना मुनाफा मिलेगा। ये रिसॉर्ट करीब 1 करोड़ पर्यटन के आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस आलीशान रिसॉर्ट में आने वाले मेहमान स्पा और वेलनेस सेक्शन, नाइटक्लब, इवेंट सेंटर, ग्लोबल मीटिंग प्लेस, लाउंज और इन-हाउस "मून शटल" का लाभ उठा सकते हैं। होटल में अलग-अलग स्पेस एजेंसियों और उनके संबंधित अंतरिक्ष यात्रियों के लिए एक ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म भी होगा। साथ ही, MWR से दुनिया भर में चार मून डेस्टिनेशन रिसॉर्ट्स को लाइसेंस देने की भी उम्मीद है। इसमें उत्तरी अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका और एशिया शामिल हैं।
इस रिसॉर्ट में मेहमान मून शटल पर सवार होकर नजारों का लुफ्त उठा सकेंगे। यह मून शटल लोगों को रिसॉर्ट के आसपास एक ट्रैक पर घुमाने में सक्षम होगा। इसके ट्रैक को रिसॉर्ट के सेंटर में गोल आकार का बनाया जाएगा। इस डिस्क के सबसे ऊपरी मंजिला का 23 फीसदी हिस्सा कैसीनो, 9 फीसदी नाइट क्लबों और चार फीसदी रेस्टोरेंट्स के लिए दिया जाएगा। इस रिसॉर्ट के लग्जरी छत का एक तिहाई हिस्सा के बीच क्लब, दूसरा एक तिहाई लैगून और चार फीसदी हिस्सा भव्य एम्फीथिएटर के लिए होगा।
सालाना इतनी कमाई की उम्मीद यूएई के इस Dubai Moon से सालाना हजारों करोड़ रुपये की कमाई होगी. रिपोर्ट की मानें तो अमुमान लगाया गया है कि इस रिसॉर्ट से एक साल में 1.5 अरब यूरो (13 हजार करोड़ रुपये) से अधिक की कमाई होगी. यूएई के पीएम और दुबई के शासक शेख मोहम्मद (Sheikh Mohammed) के अनुसार, 2022 की पहली छमाही में संयुक्त अरब अमीरात को पर्यटन सेक्टर से होने वाला रेवेन्यू 5 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है.