48 घंटे बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा 10 लोगों को गोली मारने वाला बदमाश,



बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को हुए गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. घटना के 48 घंटे बाद आखिरकार बिहार पुलिस बदमाशों के गिरेबान तक पहुंच गई.

बेगूसराय पुलिस ने गोलीबारी मामले में चार में से दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है.

पकड़े गए आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस अब इस मामले में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर घटना की पूरी जानकारी दे सकती है.


बिहार के बेगूसराय की सड़कों पर हुए "खूनी खेल" में लापरवाही बरतने के आरोप में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.


जानिए पूरी घटना:

बिहार के बेगूसराय शहर को मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की. नेशनल हाइवे 28 पर निकले इन बदमाशों ने एक के बाद एक कई जगहों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. कुल 10 लोगों को इन बदमाशों ने गोली मारी, जिनमें से एक चंदन कुमार नाम के शख्स की मौत हो गई. 


सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई है. एक के बाद एक करके नौ घायल लोगों को बेगूसराय के सिविल और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया. वारदात के बाद पूरे शहर में अफरातफरी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के हाथ पैर फूल गए.

चार थाना क्षेत्रों से गुजरे बदमाश, पुलिस बनी रही तमाशबीन
फुलवरिया, बछवाड़ा, तेघडा और चकिया थाना इलाकों मे फायरिंग की एक के बाद एक खबर आती रही. चार थाना क्षेत्रों से बदमाश गुजरे और उन्होंने 40 मिनट तक 30 किमी के दायरे में गोलीबारी की. मगर, पुलिस की नाकामी के चलते वे आराम से फरार हो गए. हाल के महीनों में पहली बार इस तरह सरेआम एक के बाद एक 10 लोगों को गोली मारी गई.

बेगूसराय समेत 6 जिलों में नाकेबंदी
इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे शहर को सील कर दिया. एसपी से लेकर आईजी तक सड़कों पर आ गए हैं. पास के जिलों को भी अलर्ट किया गया है. पटना, समस्तीपुर, खगडिया, नालंदा, लखीसराय जिलों में नाकेबंदी की गई है. पुलिस ने ताबड़तोड़ छापे भी मारे, लेकिन बाइक सवार इन बदमाशों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है.मीडिया सूत्रो के मुताबिक आज दो बदमाशों की गिरफ्तारी हो गई है ।


पप्पू यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

बेगूसराय गोलीबारी कांड मामला तूल पकड़ने लगा है. इस मामले में पप्पू यादव ने भाजपा के कई बड़े नेताओं पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा है की बेगूसराय की घटना के तुरंत बाद भाजपा के तमाम बड़े नेता बेगूसराय पहुंच गए. उन्होंने सवाल उठाया कि NDA की सरकार रहते वैशाली में हत्या के बाद नित्यानंद कहां थे. बेगूसराय में हत्या हुई तो गिरिराज सिंह कहां थे. लखीसराय में हत्या हुई तो विजय सिन्हा कहां थे. पटना सिटी में दो घंटे तक गोलियां चलती रहीं. चार हत्याएं हो गईं तो नंद किशोर यादव कहां थे.


बेगूसराय की घटना पूरी तरह साजिश

उन्होंने कहा कि इसलिए बेगूसराय की घटना पूरी तरीके से साजिश है. साजिश के तहत अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने का मुख्य मकसद सरकार को बदनाम करने की साजिश है. इसलिए सरकार से यह मांग करते हैं कि इसकी पूरी जांच कराई जाए और जो भी लोग शामिल हों सभी लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. हालांकि बीते कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिए गए बयान को लेकर पप्पू यादव ने सराहना की और कहा कि नीतीश कुमार सही बोल रहे हैं कि इस तरह की घटना होना एक बड़ी बात है और इसकी जांच कराई जाएगी. अब सवाल यह है कि सरकार बदलने के बाद ही लगातार घटनाएं होना कहीं ना कहीं विपक्षी सरकार पर जंगल राज का आगाज होने का दावा कर रहे हैं. फिलहाल बेगूसराय की घटना ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है जिसे लेकर कहीं न कहीं प्रशासन महकमे पर भी सवाल खड़ा हो रहा है. 


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form