बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को हुए गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. घटना के 48 घंटे बाद आखिरकार बिहार पुलिस बदमाशों के गिरेबान तक पहुंच गई.
बेगूसराय पुलिस ने गोलीबारी मामले में चार में से दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है.
पकड़े गए आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस अब इस मामले में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर घटना की पूरी जानकारी दे सकती है.
बिहार के बेगूसराय की सड़कों पर हुए "खूनी खेल" में लापरवाही बरतने के आरोप में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
जानिए पूरी घटना:
बिहार के बेगूसराय शहर को मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की. नेशनल हाइवे 28 पर निकले इन बदमाशों ने एक के बाद एक कई जगहों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. कुल 10 लोगों को इन बदमाशों ने गोली मारी, जिनमें से एक चंदन कुमार नाम के शख्स की मौत हो गई.
सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई है. एक के बाद एक करके नौ घायल लोगों को बेगूसराय के सिविल और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया. वारदात के बाद पूरे शहर में अफरातफरी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के हाथ पैर फूल गए.
चार थाना क्षेत्रों से गुजरे बदमाश, पुलिस बनी रही तमाशबीन
फुलवरिया, बछवाड़ा, तेघडा और चकिया थाना इलाकों मे फायरिंग की एक के बाद एक खबर आती रही. चार थाना क्षेत्रों से बदमाश गुजरे और उन्होंने 40 मिनट तक 30 किमी के दायरे में गोलीबारी की. मगर, पुलिस की नाकामी के चलते वे आराम से फरार हो गए. हाल के महीनों में पहली बार इस तरह सरेआम एक के बाद एक 10 लोगों को गोली मारी गई.
बेगूसराय समेत 6 जिलों में नाकेबंदी
इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे शहर को सील कर दिया. एसपी से लेकर आईजी तक सड़कों पर आ गए हैं. पास के जिलों को भी अलर्ट किया गया है. पटना, समस्तीपुर, खगडिया, नालंदा, लखीसराय जिलों में नाकेबंदी की गई है. पुलिस ने ताबड़तोड़ छापे भी मारे, लेकिन बाइक सवार इन बदमाशों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है.मीडिया सूत्रो के मुताबिक आज दो बदमाशों की गिरफ्तारी हो गई है ।