Ban On PFI: PFI बैन पर बोले लालू यादव- RSS पर भी लगे प्रतिबंध, ये हिंदू मुस्लिम करके देश को तोड़ रहे, ओवैसी ने क्या कहा जानिए...



PFI Banned for 5 Years: 27 सितंबर को 9 राज्यों में एजेंसियों ने PFI के ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड डाली. छापेमारी के बाद सरकार को PFI के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने PFI और उससे जुड़े 8 संगठनों पर देशभर में पाबंदी लगा दी.


न्यूज डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India)पर बैन का तो स्वागत किया है लेकिन साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)बैन की मांग कर डाली है। लालू ने कहा कि आरएसएस को आपातकाल में भी बैन किया गया था। लालू ने बिना नाम लिए बीजेपी पर जमकर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि 2024 में विपक्ष बीजेपी को धूल चटाएगा।


लालू ने कहा कि पीएफआई जैसे संगठनों पर भी बैन लगे। मुस्लिम संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है। लालू ने कहा कि भ्रष्टाचार का बोलबाला है। देश में अक्लियत लोगों को हिंदू-मुस्लिम करके ये देश को तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी बोला था कि देश रहेगा या टूटेगा। हर बात में हिंदू-मुस्लिम मस्जिदों पर चढ़कर झंडा फहराना। भगवा ध्वज फहराना ये बहुत गंदी बात है।


लालू यादव ने कहा कि ये लोग हनुमान जी की पाठ कर रहे हैं मस्जिदों के सामने, ये क्या बताता है, ये बताता है कि इनको बिल्कुल सांप्रदायिकता फैलाकर देश में दंगा फसाद करके शासन में बना रहना चाहते हैं। अब इनका दिन लद गया है।


PFI से भी बदतर संगठन है RSS- लालू

पीएफआई का जांच हो रही है और इसकी तरह जितने भी संगठन हैं आरएसएस समेत उन सब पर प्रतिबंध लगाइए। एकरूपता लगे। ऐसा नहीं दिखे कि खासकर मुस्लिम संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है। आरएसएस को बैन पहले भी किया गया था और एकसाथ इस तरह के जितने भी संगठन हैं सबको बैन करिए और जांच करिए। कुछ मिले तो कार्रवाई करिए। आपका कैसा शासन है कि आपके शासन में इस तरह की बात आती है। आजकल एक ही बाजा बजा रहे हैं रोज। पीएफआई का हौव्वा दिखा रहे हैं लोगों के ऊपर। सबसे पहले आरएसएस पर बैन करिए। ये उससे भी बदतर संगठन है। जो हिंदुत्व का कट्टरपंथ आगे बढ़ाता है।


पीएफआई बैन पर बोले असदुद्दीन ओवैसी-

ओवैसी ने इस मामले पर सिलसिलेवार ट्वीट किए. ओवैसी ने कहा, पीएफआई पर प्रतिबंध कैसे लगा जबकि खाजा अजमेरी बम धमाकों के दोषियों से जुड़े संगठन पर नहीं? सरकार ने दक्षिणपंथी संस्थाओं को बैन क्यों नहीं किया. उन्होंने कहा, मैंने हमेशा से पीएफआई की विचारधारा का विरोध और लोकतांत्रिक रवैये का समर्थन किया है. लेकिन पीएफआई पर बैन का मैं समर्थन नहीं करता. कुछ लोगों के अपराध का यह मतलब नहीं है कि पूरी ऑर्गनाइजेशन को बैन कर दिया जाए.


अजमेर शरीफ दरगाह ने किया बैन का स्वागत

PFI और उससे जड़े संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख जैनुल आबेदीन अली खान ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई कानून के मुताबिक और आतंकवाद रोकने के लिए की गई है. सभी को इसका स्वागत करना चाहिए. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत सरकार का गजट पोस्ट करते हुए ट्वीट के कैप्शन में लिखा- बाय-बाय पीएफआई.




theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form