उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में महिला को बेहोश कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तारी कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने 22 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया था।
पीड़ित महिला ने बताया था, " मैं बस्ती से अपने घर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में जाने के लिए पानी टंकी कचहरी के पास वाहन का इंतजार कर रही थी। इस बीच एक युवक बाइक से आया और अपने को सेक्रेटरी बताते हुए गनेशपुर जाने की बात कही। बातचीत के दौरान उसने मुझे बोतल से पानी पिलाया, जिससे मैं बेहोश हो गई।"महिला ने आगे बताया, "वह मुझे उठाकर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया। होश आने पर मारापीटा। पहने हुए गहने व 8 हजार की नकदी छीन ली। इसके बाद 11 सितंबर को सुबह 5 बजे डरा धमका कर उसे कप्तानगंज मंदिर के पास उतार कर चला गया।"
मामले में महिला ने 22 सितंबर को थाना कोतवाली पर सूचना दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मारपीट, रेप, लूट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि महिला के पास केवल उस व्यक्ति का मोबाइल नम्बर था।
थाना कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम ने सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी को सोमवार को छावनी थाना क्षेत्र के केनौना रानीपुर स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के उमरहर निवासी शिवकुमार पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई,जो फेरी का काम करता है।
संबंधित खबर: बस्ती: आटो का इंतजार कर रही महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म; जांच में जुटी पुलिस