डीएम ने बैध-अवैध मदरसों के सर्वे के लिए गठित की टीम
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में वैध-अवैध मदरसों के सर्वे के लिए डीएम प्रियंका निरंजन ने एडीएम को नोडल अफसर बनाया है। उन्होंने सभी तहसीलों के लिए अलग-अलग टीम गठित कर दी है।रविवार से यह टीम तहसीलवार मदरसों की गिनती करेगी।
सदर तहसील में एसडीएम सदर, बीएसए व डीएमओ की कमेटी बनाई गई है।
इसी प्रकार रुधौली, हर्रैया तथा भानपुर तहसील में स्थानीय एसडीएम के साथ बीएसए और डीएमओ तीन सदस्यीय कमेटी में होंगे।
यह कमेटी अगले 25 दिन में रिपोर्ट एडीएम को सौंपेगी।
अल्पसंख्यक विभाग के मुताबिक जिले में कुल 122 मदरसें ही एैसे हैं जिन्हें मान्यता प्राप्त है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी विजय यादव ने बताया कि मान्य मदरसों की सूची मान्यता पोर्टल पर अपडेट है। इन्हीं की लिस्ट विभाग के पास है। सूची के बाहर जितने मदरसे पाए जाएंगे वह बिना मान्यता वाले होंगे।