बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के स्टार सोनू सूद तब पूरी दुनिया की खबरों की सुर्खियों में आ गए थे जब कोरोना लॉकडाउन में उन्होंने लोगों की मदद की थी। लॉकडाउन के बाद भी सोनू ने लोगों की मदद बंद नहीं की और पिछले साल उन्होंने गरीब बच्चों के लिए एक फ्री ऑनलाइन कोचिंग की घोषमा की थी जो भारत के सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराएगी। सोनू की इस कोचिंग के नए सेशन के लिए संभवम स्कॉलरशिप की घोषणा हो चुकी है।
फ्री मिलेगी ऑनलाइन कोचिंग
सोनू सूद का चैरिटी फाउंडेशन डिवाइन इंडिया यूथ इनिशिएटिव (DIYA) के साथ मिलकर यह कोचिंग चला रहा है। संभवम स्कॉलरशिप में सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले लोगों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। इसमें कुछ खास लोगों का ही चुनाव होगा जिन्हें भारत के टॉप सिविल सर्विस कोचिंग इंस्टीट्यूट की फ्री ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी। इस प्रोग्राम का लाभ सबसे ज्यादा उन लोगों को होगा जो बेहद महंगी सिविल सेवा की कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकते हैं।
दूसरे साल में आ गया है यह प्रोग्राम
संभवम स्कॉलरशिप का यह दूसरा साल है। इसके बारे में बात करते हुए DIYA के मनीष कुमार सिंह ने कहा, 'हमें खुशी है कि हम सोनू सूद के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं। इस पहल के जरिए हमें उम्मीद है कि हम आईएएस की तैयारी करने वाले कमजोर तबके के लोगों की मदद करेंगे ताकि वह मजबूती से खड़े होकर देश के विकास और राष्ट्र निर्माण में मदद के लिए इस कठिन परीक्षा को पास कर सकें।'
इस प्रोग्राम के बारे में सोनू सूद ने कहा, 'इस पहल का उद्देश्य आईएएस की परीक्षा में बैठने वाले हर अभ्यर्थी को समान अवसर प्रदान करना है चाहे वह किसी भी आर्थिक बैकग्राउंड से ताल्लुक रखता हो। इसके जरिए हम आईएएस अभ्यर्थियों को ज्ञान देना चाहते हैं और आज के समय पर ज्ञान ही ताकत है।'
ऐसे करें अप्लाई
इस फ्री कोचिंग का लाभ लेने के लिए छात्रों को फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्टेशन करना होगा और रजिस्टेशन के लिए फाउंडेशन द्वारा एक निर्धारित शुक्ल भी देना होगा। संभवम के तहत चयनित होने वाले छात्रों को देश की शीर्ष सिविल सेवा संस्थानों में फ्री ऑनलाइन आईएएस कोचिंग दी जाएगी। साथ ही फाउंडेशन की ओर से छात्रों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी।
Details on 👉 soodcharityfoundation.org
सोनू सूद का वर्कफ्रंट
बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही अभिनन्द गुप्ता की फिल्म फतेह में नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी इस फिल्म के बारे में कोई जानकारी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है। इसके अलावा वो शिव आचार्य की फिल्म कोरताला में भी नजर आने वाले हैं। उन्हें आखिरी बार चंदप्रकाश द्विवेदी की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में दिखा गया था। इस फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार लीड पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे और मिस यूनिवर्स मानुषी छिल्लर मुख्य संयोगिता का किरदार निभा रही हैं। जबकि सोनू सूद चंदबरदाई का अहम किरदार निभाया है।