गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में एक सड़क अचानक नीचे धंस गई। वहां से गुजर रहा अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) का कचरा ले जाना वाला ट्रक उसी गड्ढे में गिर गया। जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई हैं। बहुत से लोग इस मामले में सरकार पर सवाल रहे हैं, उनका कहना है कि मानसून की शुरूआत, यानी जुलाई महीने से अहमदाबाद में इसी तरह सड़कों में गड्ढे हुए हैं, जिनकी संख्या 92 तक पहुंच गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर की प्रमुख सड़कों की किस तरह मरम्मत हो रही होगी।
एजाज नूर नाम के व्यक्ति ने अपने टि्वटर अकाउंट (Azaz_noor) पर अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके के पास बुधवार दोपहर टूटी सड़क की तस्वीर शेयर कर सवाल उठाए। इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि, कैसे अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) का कचरा ले जाना वाला ट्रक ही सड़क की दरार में गिर गया है। बताया जा रहा है कि, यह घटना मुख्य जल निकासी ट्रंक पाइपलाइनों में से एक पर हुई। बाद में उक्त ट्रक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया और मरम्मत के लिए सड़क पर बैरिकेडिंग की गई। अधिकारियों ने कहा कि ढहने का सही कारण विस्तृत आकलन के बाद ही पता सामने आएगा।