बस्ती|हरैया के एक गांव में नेपाली युवक को बच्चा चोर समझ कर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से पहले लोगों द्वारा खदेड़े जाने पर नेपाली युवक ने ईंट से एक स्थानीय युवक के ऊपर हमला कर दिया। जिससे घायल युवक बेहोश होकर गिर पड़ा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस नेपाली युवक को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले आई है।
मामला छावनी थाना क्षेत्र के शक्तिपुर गांव का है। रविवार को एक नेपाली युवक ब्रह्म बाबा स्थान के पास से होकर गांव में घुस आया। ग्रामीणों ने संदिग्ध अवस्था में गांव में घूमता देख, उसे बच्चा चोर समझकर उसे पकड़ने का प्रयास करने लगे।
ग्रामीणों को अपने पास आता देख नेपाली युवक डर गया और भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान एक ग्रामीण पर पर उसने ईंट से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह मौके पर बेहोश हो गए।
नेपाली युवक द्वारा किए गए हमले से गुस्साए ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। दूसरी ओर घायल ग्रामीण को इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने लोगों से नेपाली युवक को छुड़ाकर थाने ले आई।
थानाध्यक्ष छावनी उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि युवक अर्ध विक्षिप्त लग रहा है। उसे थाने ले आया गया है और मामले की जांच की जा रही है।