बस्ती: उत्तर प्रदेश की सरकार जहां स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक बदलाव की तैयारी कर रही है वही बस्ती जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरौली शुमाली मे स्वास्थ्य सेवाएं नदारद है । इस स्वास्थ्य केंद्र पर 10.30 बजे तक एक भी चिकित्सक उपलब्ध नहीं मिला। अस्पताल में फार्मासिस्ट, स्वीपर, लैव टेक्निशन, अपने कमरे में मौजूद थे। लेकिन एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं मिले। कुछ मरीजों के परिजनों से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि यहां ऐसा ही होता है किसी दिन डाक्टर आते तो किसी दिन नही आते है ज्यादातर ड्यूटी से गायब ही मिलते है ।
जो भी मरीज आ रहे हैं।डाक्टर के न होने के कारण मरीज वापस जा रहे है। कुछ मरीज फार्मासिस्ट से अपना उपचार करा रहे है।यह अस्पताल पिछड़े क्षेत्र में होने के कारण डाक्टर यहां मरीज देखने आते ही नहीं। एक डाक्टर अस्पताल कैंपस में रहते है ,लेकिन वह भी अपने चेयर पर नहीं मिले। आमजन स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हो रहे है और ये सब सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं।यहां प्रसव का कार्य हो रहा था ,लेकिन २० दिन से यह सेवा भी बंद है। इस पर संबंधित जिम्मदार अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता हैं।
रिपोर्ट: राजेन्द्र चौधरी
ये भी पढ़े:
बस्ती: आयुष्मान भारत में बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित हुए जिले के पांच अस्पताल
UP: स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगी सरकार का बड़ा ऐलान, गांव-गाव को मिलेगा हेल्थ एटीएम का फायदा
Lumpy Skin Virus Disease: मंकीपॉक्स के बीच गाय में फैल रहा लंपीवायरस, क्या लोग पी सकते हैं दूध?
बस्ती: डीएम ने शौचालय के लाभार्थियों का आवेदन ना कराने पर पंचायत सचिव को किया निलंबित