पूरा मामला रूदउपुर गांव का है। यहां के निवासी यशोमती बेटी भगेलू (17) ने शनिवार को दिन में खाना बनाया। माता पिता को खाना खिलाकर वह किचन में चली गई। कुछ देर बाद उसका भाई दीपक कुमार खाना खाने किचन में पहुंचा तो उसे वहां फंदे से लटकता देखा। इसके बाद उसने शोर मचाया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
शोर सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस की जांच पड़ताल में मौके से एक मोबाइल फोन और टूटा हुआ सिम बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। यशोमती 9 भाई बहनों में सबसे छोटी थी। उसके पिता की लगभग दो साल पहले आंख की रोशनी चली जाने से वे बिस्तर पर ही रहते हैं।
आत्महत्या किए जाने की बात
एसओ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने उसके आत्महत्या किए जाने की बात कही है। लेकिन कारण के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बता पाए हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी पूजा की मौत की सच्चाई
कुदरहा। कलवारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट में शुक्रवार को एक 18 वर्षीय युवती पूजा चौहान पुत्री दिलीप कुमार चौहान की संदिग्ध परिस्थिति में लाश घर के सामने खंडहर में मिली थी। पूजा घर से एक दिन से लापता थी।
सूचना पाकर एसपी आशीष श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि मृतका के गले पर काले रंग निशान देखा गया था। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पूजा के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पूरी तरह साफ हो सकेगी। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।