मेरा डेथ सर्टिफिकेट खो गया है... मिले तो लौटा देना', अखबार में छपे इस ऐड को देख घूम जाएगा सिर!



Lost Death Certificate: जब कोई जीवित शख्स ये बताए कि उसने अपना मृत्यु प्रमाण पत्र खो दिया है तो किसी को भी जोर का झटका जोरों से लग सकता है. ऐसे ही एक व्यक्ति ने अपने डेथ सर्टिफिकेट खो जाने की बात अखबार (Newspaper) में छपवाई है.

अखबार में आए दिन प्रकार के विज्ञापन दिए जाते हैं। अपनी जरूरत के अनुसार लोग इश्तेहार देते हैं। आपने कई सारे विज्ञापन देखे होंगे जिसमें किसी को वधू चाहिए, किसी को वर चाहिए तो किसी को किराएदार। इसके अलावा प्रॉपर्टी को लेकर भी कई प्रकार के विज्ञापन दिए जाते हैं। इनमें खोया पाया भी शामिल है। लेकिन इन दिनों एक अनोखा विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको देख हर कोई हैरान है। जी हां, एक शख्स ने अपना डेट सर्टिफिकेट खो दिया जिसको लेकर विज्ञापन दिया कि किसी को मिले तो लौटा दीजिए। आइए जानते हैं उसके बारे में।


वायरल विज्ञापन को देख चौंके लोग


दरअसल, वायरल न्यूज पेपर की कटिंग एक विज्ञापन है। जिसमें डेथ सर्टिफिकेट खो जाने के लिए जारी किया गया है। लोग इस बात से हैरान हैं कि किसी जीवित व्यक्ति का डेथ सर्टिफिकेट कैसे बन सकता है। अगर गलती से बन भी गया तो उसके खो जाने की सूचना किसी अखबार के विज्ञापन में कैसे छप सकती है।

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शंस


विज्ञापन में रंजीत के पते के साथ ही डेथ सर्टिफिकेट का रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number) भी बताया गया है. इस ऐड को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार प्रतिक्रिया देते नजर आए. एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि क्या ये शख्स स्वर्ग (Heaven) से अपना डेथ सर्टिफिकेट मांग रहा है. अखबार में छपा ये ऐड लोगों को खूब एंटरटेन (Entertain) कर रहा है. लोग खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं. 



डेथ सर्टिफिकेट के खोने का विज्ञापन


आईएएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने एक पेपर कटिंग ट्विटर पर शेयर की है। इसमें एक शख्स दावा कर रहा है कि उसका मृत्य प्रमाणपत्र खो गया है। यह जिस किसी को भी मिले वो मेरे पते पर लौटा दे। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उस आदमी ने विज्ञापन में खुदा का पूरा पता दिया है। विज्ञापन देने वाले शख्स का नाम रंजीत कुमार है और वो असम का ही रहने वाला है।


जानिए विज्ञापन में क्या लिखा


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अखबार में छपे इश्तेहार में लिखा है कि दिनांक 07-09-22 को सुबह 10 बजे के करीब लुमडिंग बाजार (असम में ) में मेरा डेथ सर्टिफिकेट को गया है। मेरे डेथ सर्टिफिकेट का रजिस्ट्रेशन नंबर 93/18 और सीरियल नंबर 0068132 है। व्यक्ति ने अपने पिता का नाम और अन्य जानकारी भी इस विज्ञापन में दी है।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form