उत्तर प्रदेश के बदायूं में बुधवार को तहसील सभागार में तहसीलदार सैनी प्रधानमंत्री सम्मान निधि को लेकर मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान कृषि विभाग के एक नोडल अधिकारी और लेखपालों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद दोनों पक्ष सभागार भवन से बाहर निकल कर हगांमा काटने लगे। इसी बीच दोनों पक्षों में तनातनी के बाद लात-घूंसे चलने लगे।
काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद तहसीलदार अपने कक्ष से निकल आए। उन्होंने दोनों पक्षों को जैसे तैसे समझाकर शांत कराया। अभी मामला निबटा नहीं था कि एसडीएम ज्याति शर्मा भी मौके पर पहुंच गईं।
उन्होंने दोनों पक्षों को समझााया। जिस पर कोतवाली में लिखित समझौता करा दिया गया।नोडल अधिकारी व लेखपालों के बीच मारपीट के बाद हुए समझौते के बाद नोडल अधिकारी की पत्नी व परिवार के लोग कोतवाली पहुंचे। यहां पर उन्होंने इस समझौते पर आपत्ति जताते हुए नाराजगी जताई।
कहा कि पति के साथ मारपीट की गई है। मुकदमे की जगह अफसर समझौता करा रहे हैं। यह गलत है। काफी देर तक परिवार के लोग नाराजगी जताते रहे। सूचना पर पहुंचे नोडल अधिकारी ने पत्नी और परिवार के लोगों को समझाया और अपने साथ ले गए।