हर्रैया में पेड़ से एक अधेड़ व्यक्ति का शव लटकता हुआ मिला। जिसे राहगीरों ने देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई।
बस्ती। उत्तर प्रदेश में जनपद बस्ती के पैकोलिया थानांतर्गत महादेवा गांव में जूनियर हाईस्कूल के पीछे पेड़ से बंधे रस्सी के फंदे से एक अधेड़ का शव लटकते देख सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एसओ पैकोलिया दुर्गेश पांडेय ने शव को नीचे उतरवाया। मृतक की शिनाख्त किशन (50) निवासी महादेवा गांव के रुप में हुई। फिलहाल पुलिस मौत की वजह जानने की कोशिश में लगी है।
पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा शव
इस संबंध में थानाध्यक्ष पैकोलिया दुर्गेश पांडे ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।