बस्ती:उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत इटहर के गांव सिधौनी के बाग में स्थित आम के पेड़ से लटका युवक का शव मिला। जिसकी शिनाख्त नंन्दलाल पुत्र कल्लु निवासी इमिलडीहा थाना कोतवाली खलीलाबाद संतकबीरनगर के रूप में की गई। शव देखने से तीन-चार दिन पुराना लग रहा है।
मृतक नंदलाल संतकबीरनगर के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में 17 अगस्त को हुए दोहरे हत्याकांड में आरोपी था। बुधवार को पिता-पुत्र हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए खलीलाबाद पुलिस ने नंदलाल के बेटे अनुज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। नंदलाल की तलाश में पुलिस उसके हर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी बीच बृहस्पतिवार शाम चरवाहों के जरिए मुंडेरवा पुलिस को पेड़ से लटके शव के बारे में सूचना मिली। एसएचओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।क्या है पूरा मामला:
इमलीडीहा में 17 अगस्त की रात हुए डबल मर्डर में संतकबीरनगर जिले की कोतवाली पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही थी। बताया जा रहा है कि 10 सितंबर को हत्या में नन्दलाल व उसके बेटे का नाम सामने आने के बाद पुलिस इनकी तलाश में लगी थी। उस समय से नन्दलाल घर से गायब हो गया था। हत्या की साजिश रचने के आरोपी नन्दलाल का शव गुरुवार को बस्ती जिले के मुंडेरवा थानांतर्गत सिधौनी गांव के बाग में आम के पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर पहुंचे मृतक के बेटे मनोज व रामहित के साथ उसकी पत्नी ने शव की शिनाख्त की। पुलिस का कहना है कि जेल जाने के डर से नन्दलाल ने आत्महत्या की होगी।
खेत में हुई थी पिता-पुत्र की हत्या, जिसका आरोपी था मृतक नंदलाल
कोतवाली खलीलाबाद के ग्राम इमीलहीहा निवासी गणेश चौहान (45) पुत्र जंगली व उनका बेटा धर्मवीर (18) 17 अगस्त 2022 की रात गांव के सिवान में स्थित अपने खेत में पानी चलाने के लिए गए हुए थे। पानी चलाने के बाद पिता-पुत्र खेत में ही मचान पर सो गए। रात में उनकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड में नन्दलाल साजिशकर्ता के रूप में नामजद हुआ था। जबकि उसके बेटा अनुज समेत चार अन्य पर हत्या को अंजाम देने का आरोप है। गुरुवार को आरोपी नन्दलाल का शव बस्ती के मुंडेरवा में पेड़ से लटकता मिला।
Tags
BASTI NEWS