उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह गौर थाना क्षेत्र के केसरई राजा पुरवा गांव निवासी कृष्ण कुमार यादव की पत्नी सीमा यादव (30) का शव घर के अंदर दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ मिला ,जिसके बाद परिजनों को पुलिस को सूचना दी ।
मृतका सीमा यादव की सासू मां सलोनी देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 12 वर्ष पूर्व उसने अपने पुत्र कृष्ण कुमार यादव की शादी सीमा निवासी दुबौली थाना कप्तानगंज के साथ की थी। मृतका के तीन बच्चे है ।मृतका का पति कृष्ण कुमार मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। घर पर वह अपने बहू व तीन पौत्र के साथ रहती है।
पचपेड़वा निवासी रामप्रसाद मेरी बहू से फोन पर बात करता था। मुझे शक है कि इसी की वजह से बहू ने आत्महत्या किया है। आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय, एसएचओ गौर बृजेंद्र पटेल और नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किया।एसएचओ गौर बृजेंद्र पटेल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।