बस्ती: डीएम प्रियंका निरंजन ने की गांव के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए कार्य करने की अपील की




उत्तर प्रदेश में जनपद बस्ती की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव तथा पंचायत सहायकों से गांव के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए कार्य करने की अपील किया है। वे भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में कार्यशाला को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि तमाम गांव में ग्राम पंचायत भवन बन गए हैं, वहां कंप्यूटर भी लग गया है, इंटरनेट और वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसका लाभ सभी ग्राम वासियों को मिलना चाहिए।

   उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान की सक्रियता से ही गांव की तस्वीर बदल सकती है। ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, पंचायत सहायक एवं अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें, तो इसका लाभ जन सामान्य को अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने पर ग्राम पंचायत को ₹15 प्राप्त होते हैं। इसमें से ₹5 प्रमाण पत्र बनाने वाले पंचायत सहायक को दिया जाएगा, जो उसके मानदेय से अलग होगा। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया है कि कुछ पंचायत सहायकों को ट्रिपिल सी या ओ लेवल कंप्यूटर की ट्रेनिंग दिलाई जाए ताकि वे दक्षता पूर्वक कार्य कर सकें।

  उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में अभिलेख एवं आंकड़े सदैव तैयार रखें। इसके लिए लाभार्थीपरक योजनाओं के लिए अलग-अलग रजिस्टर मेनटेन करें। उन्होंने बताया कि मनरेगा में सात प्रकार के रजिस्टर मेनटेन किए जाते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि गांव में निरीक्षण पर जाने वाले अधिकारियों को इन सभी रजिस्टर को अवश्य दिखाया जाए तथा उनकी टिप्पणी अंकित कराई जाए।

  जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यशाला का उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र में सर्वप्रथम उन्होंने केंद्र या राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत प्रधानों को आमंत्रित किया, जिन्होंने अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने ऐसे प्रधानों को भी संबोधन का मौका दिया, जो तीसरी बार चुनकर आए हैं। उन्होंने ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव एवं सहायक से योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि कुछ गांव के भ्रमण में उन्होंने पाया कि इन्हें योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, इसलिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है।

   सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पांच दिवसीय इस कार्यशाला में बस्ती सदर, साऊघाट तथा कप्तानगंज के ग्राम प्रधान, सचिव एवं सहायक बुलाए गए हैं। इन्हें 28 विभागों के द्वारा लगभग 207 योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार 3-3 ब्लॉकों का कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसका समापन 2 अक्टूबर को किया जाएगा। कार्यशाला में परियोजना निदेशक कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीपीआरओ नमिता शरण, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सौरभ द्विवेदी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला समन्वयक राजा शेर सिंह ने किया।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form