बस्ती। 68 पात्र व्यक्तियों के शौचालय का आवेदन 104 दिनों में ना कराने पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित करने का निर्देश दिया है। उन्होंनेे बीडीओ रमेश मिश्रा को खराब पर्यवेक्षण के लिएविशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने तथा स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पंचायत सहायक अर्चना संविदा समाप्त करने का निर्देश दिया है।
जिले की नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने आज देर रात 10:00 बजे तक का समय दिया है, की सभी 68 लाभार्थियों का ऑनलाइन आवेदन हो जाए। यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो जिलाधिकारी द्वारा कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के लिए दिए गए निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 10 जून को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने मुजहना गांव मैं चौपाल लगाया था। और यहां पर उन्होंने निर्देश दिया था कि विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियों का ऑनलाइन आवेदन करा कर उन्हें योजना का लाभ दिलाया जाए। परंतु 104 दिन बीतने के बाद भी शौचालय के लाभार्थियों का ऑनलाइन आवेदन नहीं किया गया है।