उत्तर प्रदेश में बदायूं शहर के नई सराय में दो दिन पहले पकड़ा गया हुक्का बार सिर्फ हुक्का बार नहीं बल्कि अय्याशी और नशाखोरी का अड्डा भी था। हुक्का बार पर पुलिस कार्रवाई और लुटेरों का गैंग पकड़े जाने के बाद सोशल मीडिया पर यहां बैठे विधायक की फोटो वायरल होने लगी है।
25 अगस्त को विधायक ने एक रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया था, लेकिन इसके संचालक ने रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्काबार खोल लिया और वहां पर अय्याशी के साथी ही बदमाश और लुटेरों की मौजमस्ती के साधन भी उपलब्ध करा दिए।
कोतवाली पुलिस की नई सराय चौकी के सिपाहियों का भी हुक्का बार में आना जाना था। बुधवार को कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, इनमें सदर विधायक रेस्टोरेंट में बैठे हैं। उन्होंने ही इसका उद्घाटन किया था। हालांकि उनका कहना है कि वह रेस्टोरेंट के उद्घाटन के लिए गए थे, उसके बाद वहां क्या खोल लिया गया, उन्हें नहीं पता।
वीडियो ट्वीट कर यूपी कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
यूपी कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि, 'भाजपा विधायक महेश गुप्ता ने बदायूं में जिस फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया आज वो अवैध हुक्का बार में तब्दील हो चुका है, जहां 'सबकुछ' होता है. असामजिक तत्वों को जब सत्ता का संरक्षण मिलता है तो कानून व्यवस्था इसी तरह से कॉमेडी शो में बदल जाती है.'
कांग्रेस ने योगी सरकार का किया घेराव
दरअसल, ये मामला उस वक्त सामने आया है, जब पूरा विपक्ष लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले योगी सरकार का घेराव कर रहा है. एक तरफ योगी सरकार प्रदेश में कानून के राज का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी और इस तरह की वीडियो और घटनाएं एक बड़ा सवालिया निशान लगा रही हैं.