बस्ती: अपना दल से कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के स्वागत में नेताओ ने किया शक्ति प्रदर्शन




बस्ती। अपना दल सोनेलाल के कार्यवाहक अध्यक्ष के स्वागत में जुटे कार्यकर्ता बस्ती में पहुंचेंगे अपना दल के आशीष पटेल बता दें कि बस्ती जिले की यात्रा पर आ रहे अपना दल सुनीलाल गुटके कार्यवाहक अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल आज बस्ती जिले के अटल बिहारी प्रेक्षागृह में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया .

इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है अटल बिहारी प्रेक्षागृह में कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचना है प्रमुख कार्यकर्ता संजय सिंह पगार के नेतृत्व में आशीष पटेल का जोरदार स्वागत करने की योजना बनाई गई है इसी क्रम में उनके समर्थक आशीष पटेल जिंदाबाद के नारे के साथ साथ संजय सिंह पगार के पक्ष में भी नारा लगाते हुए अटल बिहारी परिषद में पहुंच रहे हैं संभावना है कि थोड़ी ही देर में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेल प्रेक्षागृह पहुंच कर भीड़ को देखकर गदगद हो गए.

वहीँ संजय सिंह पगार ने कहा कि हमारी पार्टी द्वारा बीजेपी और निषाद पार्टी से हमारा गठबंधन है,लेकिन हमारा अपना वजूद है हमारी अपनी पार्टी है और हमारा अपना संगठन है,हमारे संघठन में सभी जातियों का सम्मान है,हमारे संगठन द्वारा सदस्यता अभियान चल रहा है,इसमें 1 करोड़ लोगों को सदस्य बनने का लक्ष्य हमारी पार्टी ने रखा है,और मझे विश्वास है कि अपने पार्टी के कार्यकताओं पदाधिकारियों और संगठन के लोगो के रुझान को देखते हुए लगता है कि ये इससे भी ज्यादा सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी जिससे हमारी पार्टी और हमारी नेता बहन अनुप्रिया पटेल को विश्वास दिलाता हूँ की ये अभियान बहन अनुप्रिया पटेल को मजबूत करने का का करेगा।

वहीँ बस्ती पहुँचे कैबिनेट मंत्री भीड़ और चलाये गए सदस्यता अभियान की प्रगति को देखकर जोन प्रभारी सहित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की सराहना की मीडिया के सामने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सपा पर निशाना साधा जिस पार्टी में सांसद विधायक अपराधी बनता रहा वो पार्टी अपराध और कानून पर बात करे तो हमे आश्चर्य है,वहीँ राहुल के निकाले गए भारत जोड़ो यात्रा पर मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को पदयात्रा का अधिकार है जिसको जनता ने पैदल कर दिया वो पदयात्रा पैदल यात्रा निकाल रहे।


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form