बस्ती: जिलाधिकारी ने कायाकल्प अवार्ड से पुरस्कृत अस्पताल एवं प्रभारियों को किया सम्मानित




बस्ती। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कायाकल्प अवार्ड से पुरस्कृत अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर तथा स्वास्थ्य उप केंद्र के प्रभारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित होने वालों में जिला महिला अस्पताल तथा टीबी अस्पताल प्रमुख हैं। इनके सीएमएस को जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा कायाकल्प योजना में पुरस्कृत अस्पतालों को एकमुश्त धनराशि अवस्थापना संबंधी सुविधा के लिए दी जाती है। 

 जिलाधिकारी ने सीएचसी कप्तानगंज, साऊघाट, रुधौली, दुबौलिया, गौर! पीएचसी हलुवा, कुदरहा, सल्टौआ गोपालपुर, सिकंदरपुर, ओडवारा, मूसहा! हेल्थ वेलनेस सेंटर बक्सर, दसिया, तिलकपुर, ओड़वारा, गढागौतम, डेगरहा, छावनी, खजुराहा, सोनूपार, बैरागल, करमहिया के सीएचओ को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार अर्बन हेल्थ सेंटर बरदहिया, नरहरिया के प्रभारी सच्चिदानंद चौरसिया को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीएमओ डॉक्टर आर.पी. मिश्रा, डॉक्टर आलोक वर्मा, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉक्टर ए.के. गुप्ता, अर्बन नोडल डॉ. ए.के. कुशवाहा उपस्थित रहे।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form