उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में एक 20 साल की युवती से डरा धमका कर रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़िता के अनुसार वह वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी ननिहाल में रहती है। 9 सितम्बर को वह गांव के बाहर भैंस चराने के लिए गई थी, जहां दोपहर 12 बजे के करीब उसके मूल गांव लालगंज थाना क्षेत्र के बाघापार गांव निवासी महेन्द्र यादव पहुंच गया। भैंस चराते समय उसे अकेली पाकर उसने उसे दबोच लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ बलात्कार किया। इस बारे में कहीं जुबान न खोलने की धमकी दी। वह पहले डर के कारण चुप रही, लेकिन बाद में उसने इसकी जानकारी ननिहाल वालों को दी।15 सितम्बर को मामले में परिजनों के साथ पीड़िता वाल्टरगंज थाने पर पहुंची और घटना से अवगत कराते हुए तहरीर दी है ।
एसओ योगेश सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।