बस्ती| उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती से एक अजीबोगरीब खबर आई है ,हर्रैया थानांतर्गत फोरलेन पर भदावल के पास सोमवार को भोर में चार बजे श्रीनगर से उधमपुर जम्मू काश्मीर से पटना जा रहा सेब लदा ट्रक बेकाबू होकर पलट गया।
उसके नीचे साइकिल सवार एक पीआरडी जवान दब गया। लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक कृष्णपाल सिंह निवासी उधमपुर और चालक राकेश सिंह को सीएचसी हर्रैया पहुंचाया।
इसी बीच पूर्वाह्न करीब 11 बजे थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी पीआरडी जवान रामसेवक (45) पुत्र रामसजन को तलाशते हुए परिजन थाने पर पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि रामसेवक ड्यूटी कर घर नहीं पहुंचे हैं। पुलिस तलाश में जुट गई। परिजनों की आशंका पर ग्रामीणों के साथ पुलिस ने सेव की सैकड़ों पेटी हटाकर क्रेन से ट्रक को उठवाया तो नीचे साइकिल समेत पीआरडी जवान रामसेवक की लाश मिली।
परिजन चीखने-चिल्लाने लगे। मृतक के पुत्र संदीप कुमार की तहरीर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।