बस्ती। पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय पर परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के फिल्ड यूनिट एवं अंगुष्ठछाप व बस्ती डॉग स्क्वॉड प्रभारी के कार्यों की समीक्षा की गयी। इस दौरान परिक्षेत्र के फिल्ड यूनिट एवं अंगुष्ठछाप प्रभारीगणों का परिचय लेते हुए उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी ली गई ।
कार्य समीक्षा के दौरान कार्यों में शिथिलता पाए जाने के कारण समस्त प्रभारी एवं कर्मचारियों को कड़ी-फटकार लगाई। संबंधित को जनपदों में घटित होने वाली आपराधिक घटनाओं में वैज्ञानिक विश्लेषण व साक्ष्य एकत्र कर जांच अधिकारियों को घटना के अनावरण में सहयोग प्रदान करने के लिए निम्न निर्देश दिए। प्रत्येक दिवस प्रातः क्राइम रजिस्टकर का अवलोकन कर, जितने भी महत्वपूर्ण प्रकरण हैं, जैसे 302, 304, 304A, नकबजनी, लूट-डकैती, आदि मामलों में प्रत्येक दिन एक अथवा दो घटनास्थल पर जाएंगे और साक्ष्य एकत्र करेंगे।
फॉरेन्सिक साक्ष्य फिल्ड यूनिट की जिम्मेदारी- जितनी जल्दी हो सके, यथाशीघ्र घटनास्थल पर विजिट करना होगा। प्रत्येक दिवस एक या दो घटनास्थल का निरीक्षण अवश्य करना होगा। इकत्रित किए गए साक्ष्यों को जांच अधिकारी को दिखाना होगा। जनपद के थानों पर कितना पी0एम0 पोटली रखा है तथा कितने पी0एम0 पोटली का निस्तारण हुआ है, इसका भी ब्यौरा देना होगा।
वर्षवार चार्ट बनाकर रखे गए विसरा प्रिजर्वों का रिकॉर्ड पेश करना होगा। बीफ-डिटेक्शन कीट व सेक्सुअल असाल्ट कीट का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाएगा। खत्म हो जाने पर थानों व पुलिस लाइन से प्राप्त करेंगे।बीफ-डिटेक्शन कीट व सेक्सुअल असाल्ट कीट पुलिस लाइन व थानों में मौजूद हैं, इसका भी ब्यौरा रखेंगे।
अंगुष्ठछाप द्वारा थानों से सूचना प्राप्त करनी होगी कि कितने व्यक्ति गिरफ्तार हुए।गिरफ्तार किए गए व जेल भेजे गए सभी अपराधियों का शत-प्रतिशत अंगुष्ठछाप लेना होगा। NAFIS SOFTWARE में शत-प्रतिशत इंट्री किया जाएगा।जनपद बस्ती डॉग स्क्वॉड प्रभारी को एक माह के अन्दर डॉग को अभ्यास कराकर अपनी कार्य कुशलता को सुधार कर उच्च प्रदर्शन करने हेतु दी गयी चेतावनी।
इस दौरान परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के फिल्ड यूनिट व अंगुष्ठछाप प्रभारीगण के साथ साथ उनके अधिनस्थ कर्मचारी भी मौजूद रहे । फिल्ड यूनिट जनपद बस्ती में कार्यरत आरक्षी अवधेश साहनी को डी0आई0जी0 द्वारा ‘गुड इंट्री’ प्रदान किया गया।