बस्ती: आयुष्मान भारत में बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित हुए जिले के पांच अस्पताल



बस्ती। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के चार साल पूरे होने पर शुक्रवार को आयुष्मान भारत उत्सव मनाया गया। स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी। एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड सौंपा गया। बेहतर कार्य करने वाले जिले के पांच निजी अस्पतालों को प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया।

इन अस्पतालों को किया गया सम्मानित-

अस्पताल का नाम इस साल किए गए केस

1- नवज्योति आई हास्पिटल 1794

2- संतकबीर आई हास्पिटल 1519

3- रेमेडी प्लस सुपर स्पेशियालिटी हास्पिटल 535

4- स्टॉर हास्पिटल 302

5- नवयुग मेडिकल सेंटर 262

सीएमओ डॉ. आरपी मिश्र ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना देश की सबसे बड़ी कल्याणकारी योजना है। रुपये के अभाव में कई लोग इलाज नहीं करा पा रहे थे। इलाज के लिए घर, खेत व गहने तक बेच देने पड़ते थे। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का चार साल पहले शुभारंभ किया।

लाभार्थी परिवार साल में पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज करा सकता है। इस योजना की सबसे बड़ी खूबी यह है कि देश के किसी भी हिस्से में योजना से संबद्ध निजी या सरकारी अस्पताल में केवल कार्ड दिखाकर निशुल्क इलाज कराया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कैंसर तक का इलाज इसमें शामिल किया है। पांच अस्पतालों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, इसलिए उन्हें सम्मानित किया गया। बाकी अस्पतालों को भी इनसे प्रेरणा लेेनी चाहिए।

आयुष्मान योजना के नोडल ऑफिसर डॉ. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों के साथ ही योजना से संबद्ध 23 निजी अस्पतालों व कॉमन सर्विस सेंटरों पर कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध है। राशन कार्ड, आधार कार्ड लेकर जाने पर वहां निशुल्क कार्ड बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि परिवार के सभी सदस्यों का कार्ड बनाया जाना जरूरी है। एसीएमओ डॉ. एके गुप्ता, डॉ. जय सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. स्वाति, डॉ. पीके सिंह, अजय मिश्रा, महेंद्र गुप्ता, मनीष जायसवाल, कमल सिंह, एहतशाम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form