बस्ती : निदेशक नीना शर्मा ने की कानून व्यवस्था एवं विकास योजनाओं की समीक्षा, दिए दिशा-निर्देश

 


बस्ती। निदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, आई.ए.एस. एवं जिले की नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत तहसील मुख्यालय स्थित विद्यालय में भी प्रतियोगी परीक्षाओं की कक्षाएं चलाने के लिए निर्देशित किया है।

 उन्होंने वर्तमान में एपीएन डिग्री कॉलेज में संचालित कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। वे कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास योजनाओं की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने निर्देश दिया कि अभ्युदय योजना के पोर्टल पर काफी पठनीय सामग्री उपलब्ध है।

 छात्र-छात्राएं इस पोर्टल पर जाकर अपने विषय से संबंधित सामग्री प्राप्त कर सकते है। उन्होंने निर्देश दिया है कि अभ्युदय कोचिंग की कक्षाएं समय से संचालित की जाये तथा विशेषज्ञ अध्यापकों का पैनल बनाकर उन्हें कक्षाएं आवंटित की जाएं। प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे प्रत्येक शिक्षक को प्रति घंटे के हिसाब से मानदेय दिया जाता है। उन्होेने अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे इन कक्षाओं में जाकर छात्रों का ज्ञानवर्धन कर सकते है। 

 उन्होंने निर्देश दिया है कि अभियान चलाकर विद्युत के अवैध कनेक्शन हटवाए जाएं। टीम के साथ पुलिस फोर्स अवश्य जाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी नलकूप ट्रांसफार्मर से ग्राम वासियों को कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। समीक्षा में उन्होंने पाया कि विद्युत दोष से 13 नलकूप खराब है। उन्होंने लाइन लॉस कम करने तथा रिवैंम्प योजना शुरू करने का भी निर्देश दिया है।

  पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़कों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि पिछले वर्ष बनाई गई सड़कों का टीम गठित करके सत्यापन कराया जाए। प्रत्येक पेयजल योजना के संचालन के लिए ग्राम समिति गठित की जाए तथा ग्राम वासियों से इसके लिए निर्धारित शुल्क लिया जाए ताकि पेयजल परियोजना का मेंटेनेंस भी कराया जा सके। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया है कि प्रत्येक कार्य की सूची उपलब्ध कराएं तथा सुनिश्चित करें कि समय से परियोजना पूरी हो।

  उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया है कि प्रत्येक माह सभी 1185 ग्राम पंचायतों द्वारा व्यय की जा रही धनराशि का लेखा जोखा माह के अंत में पत्रावली पर सीडीओ के माध्यम से जिला अधिकारी को प्रस्तुत करें। गौशालाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि बायोगैस प्लांट लगवा कर खाद और गैस की बिक्री से नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतें अपना आय बढ़ा सकती हैं। इसके लिए उन्होंने लखनऊ, कानपुर एवं गोरखपुर में संचालित ऐसी परियोजनाओं के प्रबंधकों से संपर्क करने का निर्देश दिया है। उन्होंने ओडीएफ योजना पर संतोष व्यक्त करते हुए अपशिष्ट प्रबंधन के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अवशेष 3935 पात्र लाभार्थियों के खाते में पैसा भिजवाना सुनिश्चित करें। 

  स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि सभी ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय अवस्था में रखे जाएं। इसको स्थापित करने वाली एजेन्सी के साथ वार्षिक अनुबंध अवश्य रखा जाय ताकि खराबी आने पर तत्काल ठीक कराया जा सकें। उन्होने जिला पुरूष एवं महिला अस्पताल, टीवी, सभी सीएचसी, मेडिकेल कालेज में बेड की स्थिति की समीक्षा किया। जिले में कुल 1500 बेड की उपलब्धता है। उन्होने पाया कि जिले मे तीन एफ.आर.यू. है, जिसमें से हर्रैया एंव रूधौली सक्रिय है तथा सॉऊघाट में मशीन उपलब्ध होने के बाद सक्रिय किया जायेंगा।   

  उन्होने कहा कि कनेथू बुजुर्ग ग्राम के निरीक्षण में यह ज्ञात हुआ है कि सीआरएस पर डाटा फीडिंग की स्थिति काफी खराब है। ग्राम पंचायतों से पहले बच्चों का जन्म का डाटा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपलोड किया जाना चाहिए। मंत्रा ऐप पर भी फीडिंग की स्थिति खराब है। उन्होने बताया कि नवजात बच्चें का डाटा फीडिंग के साथ माता-पिता के आधार नम्बर को फीड करने पर बच्चें का आधार नम्बर स्वतः जनरेट हो जाता है। इस सुविधा का लाभ जनसामान्य को दिलाये। सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा ने बताया कि प्रिकाशन डोज लगाने में जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। 

  बैठक में उन्होने कन्या सुमंगला योजना, रानी लक्षमीबाई सम्मान कोष, अनुसूचित जाति व जनजाति के उत्पीड़न के मामलों में आर्थिक सहायता, बाल सेवा योजना, खाद की उपलब्धता, तोरिया मसूर बीज का किट वितरण, बाल सम्प्रेक्षण गृह के संबंध में समीक्षा किया। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कानून व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। 

  जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपद में बाल सम्प्रेक्षण गृह का भवन बनवाने के लिए अनुरोध किया। उन्होने कहा कि इसके लिए निःशुल्क भूमि वे उपलब्ध करा देंगी। उन्होने बताया कि बस्ती नगर में सीवर लाईन के लिए स्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा, सीआरओ नीता यादव, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डा. मनोज कुमार, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, एसडीएम सदर शैलेष दुबे, उपनिदेशक कृषि अनिल कुमार, सीवीओ डा. अश्वनी कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत सुशील कुमार मौर्य, तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form