एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की नई 'मजा मा' का ऐलान हो चुका है। इस फिल्म का नाम है मजा मा जिसमें माधुरी के साथ गजराव राव से लेकर ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव समेत कई स्टार नजर आएंगे। ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। जानिए मजा मा फिल्म के बारे में सब डिटेल।
नई दिल्ली: भारत में टॉप पोजिशन पर चल रहे प्राइम वीडियो ने अपनी पहली भारतीय एमेजॉन ओरिजिनल मूवी के वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा कर दी है. 'मजा मा' नाम की इस फिल्म में 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित लीड रोल में नजर आएंगी. मजा मा से माधुरी का फर्स्ट लुक सामने आ गया है.
डायरेक्टर से लेकर राइटर
नाच का कमाल
माधुरी दीक्षित इसमें मुख्य किरदार में नजर आएंगी. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये किरदार पहले के किरदारों से काफी अलग होगा. माधुरी दीक्षित को एक बार फिर से एक्टिंग के साथ डांस करते हुए देखने के लिए लोग बेताब हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक ही इतना कमाल है कि लोग इसे लेकर एक्साइटेड लग रहे हैं. यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी.
डायरेक्टर व्यू
'मजा मा' के डायरेक्टर ने आनंद तिवारी ने एक्साइटेड होकर कहा, “मेरा मानना है कि ऑडिएंस आज के दौर में ऐसे कंटेंट की तलाश में हैं जो बिलकुल फ्रेश, डिफरेंट और एडवांस हो, लेकिन कहानी दिल को छूने वाली हो. 'मजा मा' में जो वो ढूंढ रहे हैं वो सब है.
वहीं मजा मा के निर्माता अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने कहा, "बंदिश बैंडिट्स की सफलता के बाद प्राइम वीडियो के साथ यह मेरा दूसरा प्रोजेक्ट है और सर्विस पर मजा मा का प्रीमियर होने को लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं। बेहतरीन प्रतिभाशाली कलाकारों से लेकर मेहनती क्रू तक, जिनमें से हर एक ने दर्शकों के लिए इस अद्भुत फिल्म को बनाने के लिए अपना बेस्ट दिया है, यह फिल्म हम सभी के लिए लेबर ऑफ लव है। इन सबका परिणाम एक जटिल स्टोरीटेलिंग वाली कहानी के रूप में सामने है, जो मानवीय भावनाओं और जिंदगी की कई सीखों से भरी हुई है, जो फिल्म देखने के बाद दर्शकों के जेहन लंबे समय तक बनी रहती है। मुझे इस खूबसूरती से गढ़ी गई कहानी को लेकर देश और दुनिया भर के दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का बेसब्री से इंतजार है।"