नई दिल्ली : मंदाकिनी ने 1985 में आई फिल्म मेरा साथी से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वह मशहूर हुई अपनी दूसरी फिल्म राज कपूर की राम तेरी गंगा मैली से. एक इंटरव्यू में मंदाकिनी ने कहा है कि उन दिनों एक्टर्स को पूरी फिल्म के लिए 1-1.5 लाख मिलते थे. राजीव कपूर के साथ राम तेरी गंगा मैली में काम करने के बाद कई और फिल्मों में नजर आई. हालांकि बाद में शादी कर के फिल्मों को उन्होंने अलविदा कह दिया. उनकी आखिरी रिलीज़ 1996 में ज़ोरदार थी.
राम तेरी गंगा मैली' फेम मंदाकिनी (Mandakini) फिलहाल तो लाइमलाइट से दूर हो गई हैं. लेकिन इस बीच हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने कई ऐसे बयान (Mandakini latest statement) दे डाले हैं. जिसके बारे में जानकर शायद आप हैरान रह जाएं. इस दौरान उन्होंने फिल्म में अपने ब्रेस्टफीडिंग सीन (Mandakini on breastfeeding scene) की बात की है. साथ ही बताया है कि कैसे बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस (Mandakini on bollywood actresses) का इस्तेमाल किया जाता है. आज हम इस आर्टिकल में उनके बयानों के बारे में ही बात करने वाले हैं.
उन्होंने फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में अपने द्वारा निभाए गए सीन पर बात करते हुए (Mandakini viral statement) कहा, "सबसे पहले यह एक ब्रेस्टफीडिंग सीन नहीं था, इसे इस तरह से शूट किया गया, जैसा वह दिखा. अगर मैं यह समझाऊं कि यह कैसे किया गया, तो यह बहुत लंबी कहानी है. यह सब तकनीकी तौर पर किया गया था. लेकिन आज के समय में जिस तरह से स्किन शो किया जाता है, वह कुछ भी नहीं था. हमें इसके बारे में बात भी नहीं करनी चाहिए. यह बिल्कुल प्योर था. आजकल, यह सब सेक्शुएलिटी के बारे में है."
पिछले महीने उन्होंने अपना पहला सिंगल मां ओ मां अपने बेटे रब्बल ठाकुर के साथ लॉन्च किया.पिंकविला को दिए एक नए इंटरव्यू में मंदाकिनी ने कहा, 'उन दिनों हीरोइनों की ज्यादा डिमांड नहीं थी. उनका उपयोग केवल कुछ गानों और रोमांटिक दृश्यों के लिए किया गया था. उन्होंने आगे कहा, "जब हम फिल्मों में काम करते थे, तो हम पूरी फिल्म के लिए लगभग 1-1.5 लाख कमाते थे."
पिछले महीने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में मंदाकिनी से मां ओ मां गीत के साथ 26 साल बाद उनकी वापसी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "यह लंबे समय से मेरे दिमाग में था कि मेरे बच्चे अब बड़े हो गए हैं तो मैं वापसी कर सकती हूं. मैं यह सब सोच रहा थी, तभी मैं साजन से मिली. हम एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. हम एक दूसरे को तब से जानते हैं जब से हम पहली बार बंबई आए थे.
80 के दशक में न्यूड होकर इस एक्ट्रेस ने दिया था सबसे बोल्ड सीन, मच गई थी सनसनी
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी अपने बोल्ड और हॉट लुक से हमेशा चर्चा में रही हैं। 80 के दशक में लाखों लोग उनके दीवाने रह चुके हैं। मंदाकिनी ने 1985 में राज कपूर की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद ही मंदाकिनी ज्यादा सुर्खियों में आई थी। 30 जुलाई 1969 को मेरठ में जन्मी मंदाकिनी आज अपना 55वां बर्थडे सैलिब्रेट कर रही है। मंदाकिनी का फिल्मी सफर काफी छोटा रहा जिसकी मुख्य वजह फेमस गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से अफेयर और फिल्मों का कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाना था। वैसे तो मंदाकिनी ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन 'राम तेरी गंगा मैली' में निभाया गया गंगा का किरदार ही लोगों की जुबां पर रह गया।
बहुत ही कम लोग इस बात को जानते हैं कि मंदाकिनी का असली नाम यैस्मिन जोसेफ है और वह उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं। कहा जाता है कि मंदाकिनी को 'राम तेरी गंगा मैली' साइन करने से पहले तीन फिल्ममेकर रिजेक्ट कर चुके थे। मंदाकिनी फिल्मों में अपने काम से ज्यादा इंडिया के मोस्टवांटेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ अफेयर की वजह से चर्चा में रही। कहा जाता है कि एक्टर और डायरेक्टर राज कपूर ने पहली बार मंदाकिनी को देखा था। उस वक्त मंदाकिनी 22 साल की थी। राज कपूर ने ही 'राम तेरी गंगा मैली' में कास्ट करने से पहले यैस्मिन से बदलकर मंदाकिनी नाम कर दिया था।
'राम तेरी गंगा मैली' में मंदाकिनी ने जबरदस्त बोल्ड सीन दिए थे खासतौर पर झरने के नीचे वाला सीन। इस सीन में मंदाकिनी केवल सफेद रंग की साड़ी पहनी हुई थी जिसमें उन्हें झरने के नीचे खड़े होना था। इस सीन को राज कपूर ने सेंसर बोर्ड में कैसे पास कराया इसके बारे में लोगों को आज भी जानकारी नहीं है।
बता दें कि साल 1994 में दाऊद इब्राहिम के साथ मंदाकिनी की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी जिसमें तहलका मचा दिया था। कहा जाता है कि मंदाकिनी और दाऊद का एक बेटा भी हैं। हालांकि मंदाकिनी इस बात को कई बार नकार चुकी हैं। मंदाकिनी ने लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि वह दाऊद की सिर्फ दोस्त है।
दुबई अक्सर शोज के लिए जाती थीं और वहीं दाऊद से कई बार मुलाकात हुई। मंदाकिनी ने साल 1996 में फिल्मों से किनारा कर लिया। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी बॉक्स ऑफिस पर कोई भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिर मंदाकिनी ने शादी कर ली। मंदाकिनी के पति का नाम डॉक्टर कग्यूर टी रिनपोचे ठाकुर है। यह बुद्धिस्ट मौंक रह चुके हैं। मंदाकिनी के दो बच्चें हैं। बेटे का नाम राबिल है और बेटी का इनाया ठाकुर है।