बॉलीवुड के बाद अब वेब सीरीज में अपना जलवा बिखेरेगी अनन्या पांडे



धर्मा प्रोडक्शंस से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनन्या पांडे ने एक बार फिर उसी प्रोडक्शन हाउस से OTT पर भी डेब्यू करने के लिए तैयार है। एक्ट्रेस धर्मा के डिजिटल विंग धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले 'कॉल मी बे' नाम की वेब सीरीज से डिजिटल में अपनी शुरुआत करने वाली है। खबरों का कहना है कि अमेजन प्राइम की इस वेब सीरीज में अनन्या का अलग अंदाज देखने के लिए मिलने वाला है। बता दें कि इस सीरीज में अनन्या एक फैशनिस्ट की भूमिका में नजर आने वाली है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस सीरीज में अभिनेत्री एक धनी परिवार की सदस्य के रूप में दिखाई देने वाली है जो एक सनसनीखेज घोटाले में फंस जाती हैं। इस घोटाले से निकलते वक़्त वह खुद की पहचानने में सफल हो जाती है। 

कहा जा रहा है कि 'दोस्ताना 2' का निर्देशन करने जा रहे कोलिन डी' कुन्हा इस सीरीज को डायरेक्ट करने वाले है। इशिता मोइत्रा, समीना मोटलेकर और रोहित नायर ने इस सीरीज को लिखा है। मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला चला है कि अनन्या पांडे ने जल्द ही हाल ही आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल 2 में दिखाई दे रही हैं। यह पहला मौका है जब दोनों एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने वाले है। 




इतना ही नहीं इस मूवी की शूटिंग खत्म करने के बाद एक्ट्रेस वेब सीरीज पर काम शुरू करने वाली है। शो के 2023 की दूसरी छमाही में अमेजन प्राइम पर प्रीमियर होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि अनन्या पांडे का धर्मा प्रोडक्शंस के साथ लंबे वक़्त से जुड़ाव रहा है। वह अब तक इस बैनर की तीन मूवीज स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, गहराइयां और लाइगर में नजर आई थीं। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर उनकी किसी भी मूवीज में कोई खास सफलता नहीं मिल सकी।


60 साल के हुए चंकी पांडे, अनन्या ने शेयर की बचपन की तस्वीरें



बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday ) आज 60 साल के हो गए और उन्होंने शनिवार को बॉलीवुड के नामचीन सितारों और अपने दोस्तों के साथ अपना प्री-बर्थडे पार्टी मनाया.चंकी पांडे के प्री-बर्थडे बैश में सलमान खान, करण जौहर से लेकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई बड़े सेलेब्स पहुंचे थे. अब एक्टर के प्री-बर्थडे बैश के बाद आज 26 सितंबर यानि उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी बेटी अनन्या पांडे (Ananya Panday) सहित कई सितारों ने पोस्ट शेयर कर खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. अनन्या के साथ ही चंकी की वाइफ भावना और दोस्त एक्टर संजय कपूर ने उनके लिए खास पोस्ट शेयर किया है.


अनन्या पांडे ने अपने पिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए कुछ खास अनदेखी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. पहली तस्वीर में चंकी पांडे अनन्या के साथ समुद्र तट पर पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह अनन्या को पकड़े हुए हैं. पोस्ट की आखिरी तस्वीर में, वह अपनी वाइफ भावना पांडे के साथ मिरर सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं.



theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form