बस्ती|उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के समसपुर गांव के पास स्थित तालाब में 60 वर्षीय सब्जी व्यवसायी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के हाथों व पैरों को रबर की ट्यूब से बांध दिया गया था।
जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। एसओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पूरी तरह साफ हो सकेगी।
लालगंज थाने के समसपुर निवासी संतराम गुप्ता गांव के ही चौराहे पर सब्जी की दुकान लगाते थे। परिवार के लोगों ने बताया कि रोज सुबह चार बजे उठकर वह सब्जी खरीदने के लिए मंडी चले जाते थे। मंगलवार की रात परिवार के साथ खाना खाने के बाद सो गए। बुधवार सुबह जब परिवार के लोग जागे तो घर पर नहीं मिले।इस बीच दिन में करीब 11 बजे तालाब में मछली पकड़ने गए कुछ युवकों की नजर तालाब में उतराए शव पर पड़ी। कुछ देर में ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
घटना की सूचना पाकर लालगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ होगी। घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है।