सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की ठगी के इल्जाम में तिहाड़ जेल में बंद है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब तक चार एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ चुके हैं. पहले इस केस में जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही का नाम सामने आया था और उनसे पूछताछ की गई थी
नई दिल्ली: दिल्ली की जेल में कैद महाठग सुकेश चंद्रशेखर से कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के नाम जुड़े हैं। जहां एक ओर अब तक जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से जांच एजेंसी पूछताछ कर चुकी है तो वहीं दूसरी ओर बिग बॉस फेम निक्की तंबोली और मशहूर एक्ट्रेस चाहत खन्ना के नाम भी सामने आए थे। अब जेल में बैठे बैठे 200 करोड़ की ठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर से नाम जुड़ने पर पहली बार चाहत खन्ना ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि इन खबरों को आधा अधूरा सच बताया। बता दें चाहत बड़े अच्छे लगते हैं और एक मैं और एक तुम जैसे तमाम सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के रंगदारी मामले पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि उनका इन सबसे कुछ लेना देना नहीं है। फिलहाल कोर्ट में केस चल रहा है इसीलिए ज्यादा कुछ मैं इस पर कुछ नहीं कह पाऊंगी। फिलहाल इस बारे में सफाई देने का सही समय नहीं आया है।
चाहत खन्ना ने तोड़ी चुप्पी
चाहत खन्ना ने कहा कि वह मीडिया ने जो बातें अभी मेरे खिलाफ रखी है वो सब आधा अधूरा सच है। मैं खुद के बारे में सही समय पर कहूंगी क्योंकि अभी तक पूरी बात सामने नहीं आई है। मैं फिलहाल ऐसा कुछ नहीं कहना चाहती कि फालतू की बयानबाजी शुरू हो जाए। ऐसे में फिलहाल चुप रहने में ही भलाई है।
जेल में मिलने के लग रहे आरोप
बता दें कि दिल्ली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में कई नए नाम सामने आए हैं. 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से कई सितारे मिलने जेल पहुंचे थे. इन नामों के बाद काफी हंगामा मच गया है. इनमें ही चाहत खन्ना का नाम भी सामने आ रहा है. हालांकि चाहत इसको लेकर सफाई दे चुकी हैं. चाहत ने कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.
सुकेश चंद्रशेखर केस
मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि जैकलीन फर्नांडिस के अलावा निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) को सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar Case)से महंगे गिफ्ट मिले थे। उन्हें महाठग ने 3.5 लाख रुपये का बैग तोहफे में दिया था। खबरों की मानें तो महाठग सुकेश से जेल में मिलने निकिता, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल समेत कई हस्तियां मिलने पहुंचे थे।