Creta की बोलती बंद करने आ रही Tata की दमदार Blackbird, देखिए- शानदार लुक और कीमत..



Tata Blackbird: टाटा मोटर्स जल्द ही भारतीय मार्केट में एक नई मिड-साइज़ एसयूवी कार ब्लैकबर्ड को पेश करने की तैयारी में है। इस कार के ज़रिए टाटा मोटर्स हुंडई की मिड-साइज़ एसयूवी को टक्कर देगी।

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) जल्द ही देश में एक नई मिड-साइज़ एसयूवी कार ब्लैकबर्ड (Blackbird) पेश करने की तैयारी में है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार कंपनी इस कार पर काम भी शुरू कर चुकी है। टाटा की यह नई मिड-साइज़ एसयूवी ब्लैकबर्ड कंपनी के लाइनअप में नेक्सॉन (Nexon) और हैरियर (Harrier) के बीच में पोज़िशन की जाएगी। कंपनी इस नई मिड-साइज़ एसयूवी के ज़रिए हुंडई (Hyundai) की लोकप्रिय मिड-साइज़ एसयूवी कार क्रेटा (Creta) को टक्कर देगी।


कब तक हो सकती है लॉन्च?

टाटा मोटर्स ने अब तक ब्लैकबर्ड की ऑफिशियल लॉन्चिंग की जानकारी का खुलासा नहीं किया है। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार टाटा मोटर्स अपनी नई मिड-साइज़ एसयूवी ब्लैकबर्ड को 2023 तक भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है, जिसपर काम शुरू हो चुका है। क्रेटा के साथ ही ब्लैकबर्ड मार्केट में किआ सेल्टोस (Kia Seltos), एमजी एस्टर (MG Astor), वॉक्सवैगन टाइगन (Volkswagon Taigun) और स्कोडा कुशक (Skoda Kushaq) को भी टक्कर देगी।




Nexon के प्लेटफॉर्म पर होगी आधारित

एक रिपोर्ट के अनुसार टाटा ब्लैकबर्ड कंपनी की दूसरी मिड-साइज़ एसयूवी कार नेक्सॉन के X1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। साथ ही ब्लैकबर्ड की बॉडी स्टाइल भी नेक्सॉन से मिलती-जुलती होगी। रिपोर्ट के अनुसार ब्लैकबर्ड में बढ़े हुए व्हीलबेस का इस्तेमाल किया जाएगा।


मिल सकता है ज़्यादा स्पेस

एक रिपोर्ट के अनुसार टाटा ब्लैकबर्ड में ज़्यादा स्पेस मिलेगा। साथ ही नेक्सॉन की तुलना में ब्लैकबर्ड में पीछे की सीट्स में ज़्यादा लेगरूम और बूट-स्पेस भी मिलेगा।



Tata Blackbird Price Features Specification:

Tata Blackbird Specification: 

  • Tata Blackbird Engine - Tata Blackbird में Nexon वाला 1.2 Ltr टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन और 1.5 Ltr टर्बोचार्ज डीज़ल इंजन होने की सम्भावना है. 
  • Tata Blackbird Power And Torque: .2 Ltr टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन में 130Bhp की पावर और 178Nm का पीक टॉर्क और .5 Ltr टर्बोचार्ज डीज़ल इंजन में 118Bhp की पावर और 270Nm का पीक टॉर्क मिलता है 
  • Tata Blackbird Engine CC: 1,190 CC पेट्रोल में और डीज़ल में 1,497 CC का इंजन मिलता है 
  • Tata Blackbird Seating Capacity: 5- लोग एक साथ कार में बैठ सकते हैं 
  • Tata Blackbird Fuel Tank: 50 Ltr 
  • Tata Blackbird Mileage Petrol Manual:  17.4 Kmpl 
  • Tata Blackbird Mileage Petrol Automatic: 16.5 Kmpl 
  • Tata Blackbird Mileage Diesel Manual: 22.4 Kmpl 
  • Tata Blackbird Mileage Diesel Automatic: 22.4 Kmpl  


इंजन

एक रिपोर्ट के अनुसार टाटा की इस नई मिड-साइज़ एसयूवी ब्लैकबर्ड में नया 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। साथ ही कंपनी 1.5 लीटर डीज़ल इंजन का भी ऑप्शन पेश कर सकती है।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form