नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में एक मर्सिडीज कार में आग लगा दी गई. आरोपी को पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से हिरासत में लिया है. आरोप है कि करीब ढाई लाख से ज्यादा का भुगतान न मिलने पर कार को आग लगा दिया.
CCTV हुआ वायरल, आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, पूरे मामले का वीडियो घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कथित तौर पर एक युवक मोटरसाइकिल से आया और सफेद मर्सिडीज कार के पास रुका. बोतल में साथ लाए पेट्रोल को कार पर उड़ेल दिया. इसके बाद आग के हवाले कर दिया. पूरे घटनाक्रम में आरोपी युवक हेलमेट पहने हुए था.
कार में आग लगते ही मची अफरातफरी
उधर, आरोपी के कार में पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाते ही कार आग का गोला बन गई. धूं-धूं कर मर्सिडीज कार जल उठी. वहीं, मौके से गुजरते राहगीरों में भी खलबली मच गई. सूचना पर फौरन मौके पर पुलिस पहुंची. सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर हिरासत में लिया.
धारा 435 में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 435 में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आगे की जांच की जा रही है. आरोपी का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड है या नहीं, इसकी भी पुलिस छानबीन कर रही है.
घर के बाहर खड़ी कार में 3 युवकों ने लगाई आग
इससे पहले ऐसा ही मिलता जुलता मामला सहारनपुर से भी आया था. यहां जेजेपुरम कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया गया था. कार मालिक ने सदर बाजार थाने में इसे लेकर मामला दर्ज करवा. पुलिस ने जब इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पाया कि तीन युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया. तीनों को पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तार कर लिया.
कार मालिक विकास कुमार पुत्र सुमेर चंद ने बताया कि उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी. 22 जून की देर रात अचानक कार में आग लग गई. वह घर से बाहर निकले तो कोई भी व्यक्ति कार के पास नहीं था. कार में कोई खराबी भी नहीं थी और न ही स्टार्ट थी. इस पर शक गहराया कि कार में किसी ने आग लगाई है. तब उन्होंने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया.