OMG: Electric Scooter का कटा चालान! आनंद महिन्द्रा ने ट्वीट कर ली चुटकी

E scooter Challan


क्या कभी आपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का चालान काटने की खबर सुनी है? जी हां, हाल ही में केरल में मल्लपुरम जिले के नीलांचेरी में एक ई-स्कूटर का ई-चालान जारी किया गया. 250 रुपये का यह चालान मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 की धारा 213 (5) (ई) के तहत स्कूटर के मालिक द्वारा पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) ना दिखा पाने के चलते किया गया था. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


Electric Scooter Challan: देश में बीते कुछ समय से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. लोग फ्यूल पर चलने वाली गाड़ियों को छोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. आप अगर सड़क पर निकल चारों तरफ देखें तो आपको सड़क पर ढेर सारे इलेक्ट्रिक वाहन देखने को मिल जाएंगे. देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ने के पीछे कुछ मुख्य कारण है.

पहला कारण ये फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों की तुलना में जेब पर किफायती पड़ते हैं. मतलब इनको चलाने के लिए आपको फ्यूल भराने की जरुरत नहीं पड़ती जिस वजह से आपके जेब पर बोझ कम हो जाता है. दूसरी वजह की बात करें तो यह पर्यावरण के लिए भी काफी अच्छा साबित होता है क्योंकि, इसमें बिलकुल भी प्रदुषण नहीं होता है. वैसे तो इलेक्ट्रिक वाहनों का चालान जल्दी नहीं कटता है लेकिन, हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिसमे पता चल है कि ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटर का चालान काटा है वह भी इसलिए क्योंकि उसके पास प्रदुषण नियंत्रण सर्टिफिकेट नहीं था.


प्रदुषण नियंत्रण सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण कटा चालान

यह घटना केरल की है. केरल में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का चालान सिर्फ इसलिए काट दिया गया क्योंकि राइडर के पास वैलिड प्रदुषण नियंत्रण सर्टिफिकेट (PUC) नहीं था. बता दें प्रदुषण नियंत्रण सर्टिफिकेट न होने की वजह से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का 250 रुपये का चालान काट दिया गया है.

सोशल मीडिया साइट्स पर इस घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का चालान कटा है वह 2018 में लॉन्च की गयी Aether 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर है. वायरल हो रही तस्वीर में पता चलता है कि यह चालान मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 213(5)(E) के तहत काटा गया है.

E scooter Challan


पुलिस के कारनामे का मुद्दा उठाया
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने जो ट्वीट किया है, वो केरल पुलिस के कारनामे से जुड़ा है. जिसमें पुलिस ने बीते दिनों एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का चालान (E-Scooter Chalam) किया था. चालान किस बात के लिए किया गया उसे सुनकर आप खुद चौंक जाएंगे. दरअसल, इस ई-स्कूटर का पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) ना होने के कारण पुलिस ने इसका चालान कर दिया था. इसके बाद पुलिस का यह कारनामा सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया. अब आनंद महिंद्रा ने भी ई-स्कूटर के चालान पर अपने ही अंदाज में चुटकी ली है. 

आनंद महिंद्रा ने उठाया बड़ा सवाल
इस मामले पर महिंद्रा चेयरमैन (Mahindra Chairman) ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार को लेकर बड़ी बात कही, या कहें एक बड़ा सवाल उठाया. उन्होंने लिखा, 'और आप सोचते हैं कि इलेक्ट्रिक की राह पर आगे बढ़ने के बीच सबसे बड़ी चुनौती चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (Charging Infrastructure) है.' इसके साथ ही आनंद महिंद्रा ने इस कनफ्यूजन को प्रदर्शित करती हुई इमोजी भी शेयर की है. एक अन्य कमेंट में उन्होंने सवाल किया कि हर तरह से क्या इलेक्ट्रिक वाहन वास्तव में नॉन-पॉल्यूटिंग हैं?


मामला उछलने पर पुलिस ने ये कहा
इलेक्ट्रिक स्कूटर का पॉल्यूशन की वजह से काटा गया चालान जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो केरल ट्रैफिक पुलिस पर तरह-तरह की टिप्पणियां की जाने लगीं. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले पर अपना बयान जारी कर कहा कि चालान के दौरान यह गलती टाइपिंग मिस्टेक थी. पुलिस ने बताया कि चालक के पास दरअसल, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और वह लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी भी नहीं दिखा पाया था. लेकिन टिकट जारी करते समय टाइपिंग में गलती हो गई और लाइसेंस की जगह पीयूसीसी से संबंधित चालान हो गया. 


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form