Raju Srivastava Died: मुंबई में ऑटो चलाते-चलाते कॉमेडी किंग बने 'गजोधर भैय्या', ऐसे शुरू किया था करियर




मशहूर कॉमेडियन-अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava passes away) का बुधवार को निधन हो गया है। कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली


Raju Srivastav Diedमशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का बुधवार को निधन हो गया है. वे 10 अगस्त को दिल का दौरा ( Heart Attack) पड़ने के बाद से एम्स में भर्ती थे. राजू श्रीवास्तव 58 साल के थे. उन्हें उस समय हार्ट अटैक आया था, जब वो दिल्ली के एक जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे. 

राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था. बचपन में उनका नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था. राजू को बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी का बहुत शौक था. राजू को कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge से पहचान मिली थी. इस शो से मिली सक्सेस के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


राजू श्रीवास्त का असली नाम सत्य प्रकाश है

राजू श्रीवास्त का नाम कॉमेडियन्म की दुनिया में काफी सम्मान से लिया जाता है. उनका असली नाम सत्य प्रकाश है लेकिन पूरी दुनिया उन्हें राजू श्रीवास्तव या गजोधर भैया के नाम से जानती है. राजू उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के रहने वाले हैं. राजू श्रीवास्तव हमेशा हास्य कलाकार बनना चाहते थे. बताया जाता है कि बचपन में वह अपने टीचर की नकल उतारकर सबको हंसाया करते थे.


मुंबई में चलाया ऑटो

कॉमेडियन बनने मुंबई आए राजू श्रीवास्तव को यहां काफी तंगहाली का भी सामना किया, घर से भेजे पैसे मुंबई जैसे शहर में कम पड़ जाते थे. ऐसे में खर्चा उठाने के लिए राजू ने ऑटो भी चलाया, उन्हें पहला ब्रेक भी ऑटो में बैठी एक सवारी की वजह से मिला था. जब उन्हें शो मिलने शुरू हुए तो उन्होंने 50 रुपये में कॉमेडी की थी.


द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज ने बदली किस्मत

राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरूआत टीवी शो 'टी टाइम मनोरंजन' से की थी और कॉमेडी के क्षेत्र में मशहूर होने से पहले उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. इसकी शुरुआत साल 1988 में आई फिल्म तेजाब’ से हुई. इसके बाद 1989 में मैंने प्यार किया, 1993 में बाजीगर में छोटे-छोटे रोल किए. इसके बाद छोटे पर्दे पर द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ आया तो गजोधर भैया ने हंसी के पंचों से सभी को लोट-पोट कर दिए और देखते ही देखते कॉमेडी की दुनिया में छा गए.


रियलिटी शोज का रह चुके हैं हिस्सा

राजू बिग बॉस 3, नच बलिए 6 जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहे. राजू कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी नजर आएं. राजू एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ नेता भी हैं, उन्होंने साल 2014 में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया. 2014 के लोकसभा चुनाव में वह कानपुर सीट से समाजवादी पार्टी की टिकट पर खड़े हुए. लेकिन फिर साल 2014 में उन्होंने एसपी का टिकट लौटा दिया और बीजेपी से जुड़ गए.

अब उनके 5 बेहतरीन डायलॉग्स पर चलते हैं...

डायलॉग 1: जब स्टेशन पर पहुंचे थे गजोधर
राजू की कॉमेडी का एक बड़ा हिस्सा रेलवे स्टेशन के आसपास का रहा है। "ऐ यादव, संकठा, गजोधर, बिरजू, ई ट्रेन अपना छूटा या बाजू वाला" इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ कि आज भी इस पर सबसे ज्यादा मीम्स बनते हैं। राजू की आवाज के साथ शॉर्ट वीडियो बनाए जा रहे हैं।

डायलॉग 2: लोवर बर्थ के टिकट के लिए मारामारी
द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज के मंच पर राजू ने लोवर बर्थ को लेकर धाकड़ कॉमेडी की थी। एक व्यक्ति 500 रुपए ज्यादा चुकाकर लोवर बर्थ टिकट लेता है। हवा खाते हुए जा रहा, तभी एक महिला अपनी बूढ़ी सास के साथ आती है। विनती करती है कि लोवर बर्थ दे दीजिए। गजोधर लोवर बर्थ दे देते हैं। कुछ देर ऊपर लेटने के बाद नीचे लेटकर लोगों को चप्पल थमाने की भूमिका में आ जाते हैं।


डायलॉग 3: जागते रहो, मेरे भरोसे न रहो
राजू श्रीवास्तव ने अपनी बिल्डिंग के गार्ड को लेकर एक कहानी सुनाई। बिल्डिंग के सारे लोग इकट्ठा हुए और तय हुआ कि गार्ड को नौकरी से निकाल दिया जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि वह जागते रहो तो बोलता था, लेकिन आगे धीरे से बोलता, मेरे भरोसे न रहो।

डायलॉग 4: गोरा बनाने वाली क्रीम
राजू ने कभी किसी के रंग को लेकर कॉमेडी नहीं की। गोरा करने वाली क्रीम के ऐड को लेकर लगातार क्रिटिसाइज किया। लाफ इंडिया लाफ शो में उन्होंने कहा, "फेयर हैंडसम क्रीम का ऐड विराट कोहली कर रहे हैं जो पैदाइशी गोरे हैं। गोरा कर देने की इतनी ही क्षमता है तो मुझ पर लगवा कर चेक करें।"

डायलॉग 5: कैटरीना का नाम सावित्री होता तो क्या होता
राजू श्रीवास्तव कपिल शर्मा के मशहूर शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में पहुंचे थे। उन्होंने एक्ट्रेस के नाम को लेकर कॉमेडी शुरू की। अगर कैटरीना का नाम सावित्री देवी, आलिया भट्ट का नाम सत्यवती, कपिल का नाम रमाशंकर, सिद्धू का नाम अयोध्या प्रसाद होता तो कैसा होता? क्या यह इतना पॉपुलर हो पाते?

इसके बाद राजू ने कहा, कुछ जिले ऐसे होते हैं जैसे वो किसी कोने शर्मीली लड़की की तरह खड़े हैं। जैसे, बरेली, उरई, परैल, पुरी, पुणे, चुरु। कुछ जगह ऐसे हैं जो घमंड से भरे हैं, कर्नाटक, चित्तौड़गढ़, भटिंडा, हावड़ा, काटगोदाम। हावड़ा, नाला सोपारा।


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form