एक चीज जो प्रशंसकों को पसंद है, वह है क्लासिक कमर्शियल 2 हीरोवाली फिल्में, जिनमें सभी जबरदस्त एक्शन, चोर पोलिस, ब्रोमांस और बॉन्डिंग और एक प्यारी प्रेम कहानी है। 2 हीरोवाली फिल्में हमेशा दर्शकों के लिए रोमांचक रही हैं, क्योंकि एक रोमांटिक एंगल में न केवल एक प्रमुख जोड़ी के बीच की केमिस्ट्री देखने को मिलती है, बल्कि 2 अभिनेताओं की दमदार बॉन्डिंग भी देखने मिलती है। चाहे एक्शन हो, गुस्सा हो, दोस्ती हो, ये फिल्में दर्शकों को हमेशा बांधे रखती हैं।
करण अर्जुन:
इसमें सबसे पहला नाम करण अर्जुन का आता है जिनका नाम इतिहास की किताबों में दर्ज किया जाना चाहिए। सलमान और शाहरुख स्टारर ये फिल्म आज भी लोगों के दिमाग में छपी हुई हैं। फिल्म में दोनों की जबरदस्त बॉंडिग को भुलाया ही नही जा सकता। आज भी जहां समलान और शाहरुख एक फ्रेम में दिखते है तो दोनों सुपरस्टार्स को साथ देख सोशल मीडिया इस कदर क्रेजी हो जाता है कि इंटरनेट पर हर तरफ उनके पिक्चर पर करण-अर्जुन का ट्रैक बजता है। इस फिल्म के डायलॉग्स से लेकर एक्टर के ब्रोमांस तक ने दर्शकों को दिवाना बना दिया यानी टू हीरो फिल्म के लिए करण-अर्जुन एक गोल है।
राम लखन:
एक ऐसे फिल्म जिसके बारे में बच्चा बच्चा जनता है। लव स्टोरी से लेकर लीड कास्ट की धमाकेदार परफॉर्मेंस, गाना हर चीज आज भी लोगों को बखूबी याद है, इस फिल्म का गाना माय नेम इज लखन आज भी हर जगह बजाया जाता है। अनिल कपूर का आइकॉनिक स्टेप और जैकी श्रॉफ द्वारा निभाया गया पुलिस का किरदार सब कुछ लोगों के दिल को छू गया था।
आर आर आर:
एस एस राजामौली की निर्देशन में बनी फिल्म आर आर आर कई वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड बनाए। इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एन टी आर की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने लायक थी। लोग सिनेमा घरों में ही जोर जोर से सीटिया और तालिया बजा रहे थे।
विक्रम वेधा:
हर किसी की नज़रे इस समय सैफ अली खान और हृतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा पर गड़ी हुई है। जहां फिल्मों और ओटीटी की बात आती है तो सैफ नौसिखिए हैं, सुपर 30 के बाद यह ऋतिक की पहली बड़ी फिल्म है। फिल्म का एक्शन सीक्वेंस, ग्रिपिंग साउंडट्रैक लोगों को निश्चित तौर पर विक्रम वेधा की ओर आकर्षित करेगा।