बस्ती। पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय पर परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखाओं के कार्यो की समीक्षा की गई एवं सम्बंधित को निम्न निर्देश दिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से सम्बन्धित घटनाओं तथा तनाव पैदा करने वाली परिस्थितियों के बारे में जानकारी करके उनके सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करें।
SC एवं ST मामलों में जनता से प्राप्त होने वाली शिकायतों के सम्बन्ध में शीघ्रता से कार्यवाही करे ताकि जनता को यह महसूस हो कि पुलिस प्रशासन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों की कठिनाईयों को दूर करने में जागरूक है। समाचार पत्रों में छपने वाली ख़बरों के आधार पर स्वतः संज्ञान में लेते हुए वास्तविक स्थिति का शीघ्रता से पता लगाना तथा आवश्यक कार्यवाही करें।
परिक्षेत्र के जनपदों में ऐसे व्यक्तियों की सूची बनवाना तथा उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखना, जिसके कारण ये घटनाएँ होती हैं तथा इन व्यक्तियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अथवा गुण्डा अधिनियम आदि के अंतर्गत कार्यवाही करवाना और सुझाव देना। SC एवं ST वर्ग के सदस्यों से सम्बन्धित मामलों में शिथिलता बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता दिये जाने की समीक्षा करें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक समेत परिक्षेत्र के सभी जिलों के विशेष जांच प्रकोष्ठ प्रभारी अपने अपने अधिनस्थों के साथ मौजूद रहे।