Share Market : सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक लुढ़का, निवेशकों के पांच लाख करोड़ रुपये स्वाहा



अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में 0.75 प्रतिशत की वृद्धि तथा वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजारों में भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है।

नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 1000 अंक से अधिक गिरावट आई जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 300 अंक से अधिक लुढ़क गया इस गिरावट से निवेशकों को पांच लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अमेरिकी फेड रिजर्व (Fed Reserve) ने महंगाई को काबू में करने के लिए लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में भारी बढ़ोतरी की है और आगे भी इसी तरह के संकेत दिए हैं। इससे दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है और भारतीय बाजार भी अछूते नहीं रहे। इस गिरावट से बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.9 लाख करोड़ रुपये गिरकर 276.60 लाख करोड़ रुपये रह गया।


सेंसेक्स 1020.80 अंक यानी 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 58,098.92 अंक पर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी भी 302 अंक यानी करीब 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ 17327.35 अंक पर आ गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में पॉवर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। वहीं, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और डॉ. रेड्डीज के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी बृहस्पतिवार को नुकसान के साथ बंद हुए।


पिछले सत्र का हाल

पिछले कारोबारी सत्र में, तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 337.06 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,119.72 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 88.55 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,629.80 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 90.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 2,509.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इन शेयरों में तेजी

इंट्रा डे में बीएसई पर टाटा स्टील, सन फार्मा, आईटीसी और इंफोसिस के शेयरों को छोड़ सभी शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई पर शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, इंफोसिह, सनफार्मा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, HCL टेक जैसे शेयरों में तेजी थी। वहीं, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर में सबसे अधिक गिरावट देखी गई। इसके अलावा पावर ग्रिड, HDFC, कोटक बैंक, HDFC Bank, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एशियन पेंट, टेक महिन्द्रा, भारती एयरटेल, ICICI Bank, Titan, ITC, नेस्ले, बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।

NSE के TOP गेनर्स और लूजर्स
शुरुआती कारोबार में एनएसई पर TOP 5 गेनर्स में सिप्ला, अपोलो हाॅस्पिटल, डिविज लैब, टाटा स्टील और हिन्दुस्ता यूनिलीवर के शेयर हैं। तो वहीं, लूजर्स में पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, €HDFC,M&M के शेयर हैं।


महिंद्रा फाइनेंस का शेयर 14 फीसदी गिरा

इस बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 14 फीसदी लुढ़क गया। आरबीआई ने गुरुवार को कंपनी को आउटसोर्सिंग एजेंटों के माध्यम से किसी भी वसूली को तुरंत रोकने का निर्देश दिया था। हाल ही में झारखंड में महिंद्रा फाइनेंस के रिकवरी एजेंट द्वारा दिव्यांग किसान की बेटी को कथित तौर पर ट्रैक्टर से कुचले जाने का मामला सामने आया था। इसके बाद आरबीआई ने यह सख्ती दिखाई है। उधर कंपनी ने कहा है कि उसने वाहनों को फिर से कब्जे में लेने के लिए थर्ड पार्टी एजेंटों की सेवा लेनी बंद कर दी है।


ग्लोबल मार्केट में गिरावट

अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी बृहस्पतिवार को नुकसान के साथ बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र में, तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 337.06 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,119.72 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 88.55 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,629.80 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 90.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 2,509.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form