Bandhan Bank Success Story: चंद्रशेखर घोष पहले दूध बेच कर अपना जीवन चलाते थे, उनके पास अपनी पढाई के लिए भी पैसे नहीं थे
पिता की एक छोटी सी मिठाई की दुकान थी
चंद्रशेखर घोष का बचपन गरीबी में गुजरा उनके पिता त्रिपुरा के अगरतला में छोटी सी एक मिठाई की दूकान चलाते थे। घर में इतने भी पैसे नहीं थे की वो चंद्रशेखर की पढाई किसी अच्छी स्कूल में करवा पाते। चंद्रशेखर अपना घर चलाने के लिए पिता के साथ काम करते थे वो गली गली जाकर दूध बेचते थे और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे। एक वक़्त ऐसा भी आया की उनके घर में खाना बनाने के लिए भी पैसे कम पड़ गए उस वक्त उनका परिवार पास के आश्रम में जाकर खाना खाने को मजबूर था। चंद्रशेखर की उच्च शिक्षा के लिए घर वालों के पास पर्याप्त पैसे नहीं थे लेकीन उन्होंने हार नहीं मानी और खुद दूध बेच कर और बच्चों को ट्यूशन देकर उन्होंने अपनी जितनी भी जमा पूंजी थी ढाका यूनिवर्सिटी में पढाई करने में लगा दी.
ट्यूशन पढ़ाकर दी अपनी पढ़ाई के लिए फीस-
चंद्रशेखर ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई ग्रेटर त्रिपुरा के एक सरकारी स्कूल में की. उसके बाद ग्रैजुएशन करने के लिए वह बांग्लादेश चले गए. वहां ढाका यूनिवर्सिटी से 1978 में स्टैटिस्टिक्स में ग्रैजुएशन किया. ढाका में उनके रहने और खाने का इंतजाम ब्रोजोनंद सरस्वती के आश्रम में हुआ. उनके पिता ब्रोजोनंद सरस्वती के बड़े भक्त थे. सरस्वती जी का आश्रम यूनिवर्सिटी में ही था, इसलिए आसानी से चंद्रशेखर के वहां रहने का इंतजाम हो गया. बाकी फीस और कॉपी-किताबों जैसी जरूरत के लिए घोष ट्यूशन पढ़ाया करते थे.
वो किसी साधारण ज़िन्दगी के लिए नहीं बने थे
अपने परिवार के मदद करने के लिए घोष सिर्फ 5 हज़ार रुपए की नौकरी करने लगे। संघर्ष के दिनों में शायद वो जानते थे कि वो किसी सामान्य ज़िन्दगी के लिए नहीं बने है। साल 1990 में चंद्रशेखर को महिला सशक्तिकरण बांग्लादेश में काम करने का मौका मिला। उन्हें विजेल वेलफेयर सोसाइटी नमक एक एनजीओ में प्रोग्राम हेड के रूप में काम मिला। उन्होंने वहां देखा कि कैसे महिलाएं छोटी सी आर्थिक सहायता से अपना खुद का काम शुरू कर रही हैं यहीं से उन्हें एक ऐसा आईडिया मिला जिसने उन्हें आज 30 हज़ार करोड़ की वेल्यू रखने वाले बैंक का मालिक बना दिया। उन्होंने सोचा क्यों ना महिलाओं की आर्थिक रूप से मदद की जाए इससे गाँव गाँव में छोटे छोटे उद्योग शुरू होंगे और महिलाओं के साथ देश भी तरक्की करेगा।
तो ऐसा बना बंधन बैंक
चंद्रशेकर ने देखा कि एक साहूकार से सब्जी वाला रोज़ 500 रुपए उधर लेता था और शाम को मूल सहित ब्याज की रकम साहूकार को वापस कर देता था। उन्होंने इसकी कैलक्युलेशन की और पता चला कि साहूकार सिर्फ 500 रुपए में सालाना 700 फीसदी ब्याज लेता है। और इसी घटना से बंधन बैंक की शुरआत हुई.
ऐसे मिला बैंक का लाइसेंस-
दूर-दराज वाले इलाके के गांवों में जाकर उन्होंने देखा कि वहां की स्थिति भी बांग्लादेश की महिलाओं से कुछ ज्यादा भिन्न नहीं थी. घोष के अनुसार, महिलाओं की स्थिति तभी बदल सकती है, जब वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें. लेकिन उस वक्त अधिकांश महिलाएं अशिक्षित रहती थीं, उन्हें बिजनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इसी अशिक्षा का फायदा उठाकर पैसे देने वाले लोग उनका शोषण करते थे.
2009 में घोष ने बंधन को रिजर्व बैंक द्वारा NBFC यानी नॉन बैंकिंग फाइनैंस कंपनी के तौर पर रजिस्टर्ड करवा लिया. उन्होंने लगभग 80 लाख महिलाओं की जिंदगी बदल दी. वर्ष 2013 में RBI ने निजी क्षेत्र द्वारा बैंक स्थापित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे.
घोष ने भी बैंकिंग का लाइसेंस पाने के लिए आवेदन कर दिया. RBI ने जब लाइसेंस मिलने की घोषणा की तो हर कोई हैरान रह गया था. क्योंकि इनमें से एक लायसेंस बंधन को मिला था. बैंक खोलने का लायसेंस कोलकाता की एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी को मिलना सच में हैरत की बात थी. 2015 से बंधन बैंक ने पूरी तरह से काम करना शुरू कर दिया.
महिलाओं को सशक्त बनाता है बंधन बैंक
साल 2021 में चंद्रशेखर घोष ने कुछ पैसे जुटाए और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी खोल दी। वो छोटे स्तर पर अपना बिज़नेस शुरू करने वाली मलिलाओं को छोटे छोटे लोन देने लगे। समय के साथ काम बढ़ता गया और सफलता का रास्ता खुलता गया। साल 2015 में चंद्रशेकर ने फिनेंशियल सर्विसेज की शुरआत कर दी। इसके बाद RBI ने बंधन बैंक को पूर्ण वाणिज्यिक बैंक के रूप में स्वीकृति देदी। आज देश में बंधन बैंक देश के प्रतिष्ठित 21 बैंकों से आगे निकल गया है।
200 से ज़्यादा ब्रांच और 30 हज़ार करोड़ का बंधन बैंक
पूरे देश में अब बंधन बैंक की 2000 से अधिक ब्रांच हैं जिसकी वेल्यू 30 हज़ार करोड़ से भी ज़्यादा है। इन बैंको महिलाओं की मेम्बरशिप है और 100% रिकवरी रेट है। साल 2011 में वर्ल्ड बैंक ने भी बंधन बैंक पर इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरशन ने बंधन बैंक में 135 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया। आज बंधन बैंक देशभर की महिलाओं को खुद का रोजगार और उद्योग शुरू करने के लिए लोन देता है।