ट्रक से टकराई तीन कारें,एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत, CCTV में कैद हुआ भीषण हादसा; देखें वीडियो



ट्रक से टकराई तीन कारें,एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत, CCTV में कैद हुआ भीषण हादसा; देखें वीडियो

पंजाब से एक दिल दहला देने वाली सड़क हादसे (Punjab Road Accident ) की खबर सामने आ रही है. पंजाब के नवांशहर में एक कार के, एक ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

तेज रफ्तार ट्रेलर सड़क पर मोड़ लेते पलटा, चपेट में आयी कार

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार की है, जब बेहराम के निकट व्यस्त फगवाड़ा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेत और पत्थरों से लदा एक ट्रेलर ट्रक अचानक पलट गया और दूसरी ओर से आ रही कार उसकी चपेट में आ गई. ट्रेलर ट्रक का इस्तेमाल आमतौर पर माल और सामग्री के परिवहन के लिए किया जाता है. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बटाला के एक दंपती और उनके 25 वर्षीय बेटे की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ट्रेलर जैसे ही मुड़ रहा था, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह कार पर पलट गया. उसने बताया कि ट्रेलर के एक तरफ गिरने से एक अन्य कार को भी आंशिक नुकसान हुआ.




ट्रेलर ट्रक चालक गिरफ्तार

बेहराम पुलिस थाने के प्रभारी गुरदयाल सिंह ने कहा, हादसे में 45 साल से अधिक उम्र के दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई. सिंह ने बताया कि ट्रेलर ट्रक चालक को तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.पूरा घटनाक्रम हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिस ट्रक की वजह से यह हादसा हुआ है, उसे फिरोजपुर जिले के रहने वाले मेजर सिंह चला रहे थे। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बंगा साइड से ट्रक जैसे ही माहिलपुर बहराम टी पॉइंट पर पहुंचा, चालक ने तुरंत ट्रक को महिलापुर साइड की तरफ गलत तरीके से मोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक चालक मेजर सिंह के खिलाफ तेज गति से वाहन चलाने समेत कई आरोपों में मामला दर्ज किया है।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form