बस्ती| उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर एक होटल में ले जाकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है।
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाली पीड़िता के मोहल्ले में ही आरोपी निसार अहमद का अपनी बहन के घर आना जाना था। आरोपी निसार बलरामपुर जिले के बड़ी पुल कुड़िया मोहल्ला का निवासी है ।
अपनी बहन के घर आते-जाते उसका किशोरी से संपर्क हो गया था। इसके बाद उसने उसे शादी का झांसा देकर अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। पीड़िता के पिता का आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी को आरोपी ने शादी का झांसा दिया था।
6 सितम्बर को बहला फुसलाकर उसे अपने साथ एक होटल में ले गया। वहां ले जाने के बाद उसने उसके साथ बलात्कार किया। उसकी बेटी को किसी से कुछ बताने से मना किया। जब उसने विरोध जताया तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घर आने के बाद बेटी ने किसी तरह से हिम्मत जुटा कर आपबीती घर वालों को बताई। मामले को 6 दिन तक दबाने के बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
जांच मे जुटी पुलिस:
पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुरानी बस्ती पुलिस ने बलात्कार के आरोपी और मोहल्ले के ही एक परिवार के कुछ अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण, बलात्कार, धमकी, पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुरानी बस्ती पुलिस ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर दुष्कर्म के आरोपी व कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Tags
BASTI NEWS