UP: लखीमपुर खीरी में दलित बहनों से रेप और हत्या, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी के पैर में मारी थी गोली, 6 आरोपी गिरफ्तार

 


पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म के बाद घटना को कुल 6 लोगों ने अंजाम दिया. आरोपी बहला-फुसलाकर बहनों को खेतों में लेकर गए थे. नामजद छोटू सहित सभी 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार शाम एक पेड़ से दो नाबालिग दलित बहनों के शव लटके पाए जाने के बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया। लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि छह आरोपियों की पहचान छोटू, जुनैद, सोहेल, हाफिजुल, करीमुद्दीन और आरिफ के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि दोनों लड़कियों को पास के एक खेत में बहला-फुसलाकर ले जाने वाले सोहेल और जुनैद ने रेप किया।



बताया गया कि लड़कियों द्वारा मांग की गई कि आरोपी उनसे शादी करें। इसके बाद उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उन्हें पेड़ से लटकाने में जुनैद और सोहेल का साथ हाफिजुल, आरीफ और करीमुद्दीन ने दिया। एसपी सुमन ने कहा कि छोटू को छोड़कर सभी आरोपी लखीमपुर खीरी के लालपुर गांव के रहने वाले थे। छोटू, जो पीड़िता का पड़ोसी था, ने दोनों लड़कियों को आरोपी से मिलवाया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ घंटों में पोस्टमार्टम किया जाएगा।


17 और 15 साल की दो बहनों के परिवार के सदस्यों ने कहा कि उनके शव देखे जाने से तीन घंटे पहले घर के बाहर से उनका अपहरण किया गया था। पुलिस को शुरुआती जांच में शक था कि यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के मुताबिक, पीड़ित परिवार की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बुधवार को अफवाह फैलाने के बाद दावा किया गया था कि पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करवा चुकी है जिसके बाद अफवाहों के परिणामस्वरूप स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और सड़कों को अवरुद्ध कर दिया था।

वहीं पुलिस का कहना है कि दो आरोपियों ने कथित तौर पर लड़कियों के साथ यौन संबंध बनाने की बात स्वीकार की है। छह आरोपियों की पहचान जुनैद, सुहैल, आरिफ, हफीज, करीमुद्दीन और छोटू के रूप में हुई है। 



एसपी संजीव सुमन ने मीडियाकर्मियों को बताया कि, प्रारंभिक निष्कर्षों के आधार पर, दोनों बहनों को संदिग्धों द्वारा मौके पर फुसलाया गया जिसके बाद उन्होंने लड़कियों की इच्छा के बिना उनके साथ यौन संबंध स्थापित किए। इसके बाद, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि लड़कियां शादी करना चाहती थीं। पुलिस ने दावा किया कि संदिग्धों ने लड़कियों की जिद के बाद बहनों की कथित तौर पर हत्या कर दी।

मां बोली- जैसे मेरी बेटी को लटकाया, इन्हें भी फांसी मिले
जब हम घर पहुंचे तो चारों ओर से महिलाएं लड़कियों की मां को घेरे हुए बैठी थीं। बात-बात पर वह रोने लगतीं तो महिलाएं उन्हें सांत्वना देतीं। घर के बाहर भी पुलिस और मीडिया का जमावड़ा था।

मां ने कहा, 'जिस तरह से मेरी बेटियों को फांसी पर लटकाया है, उसी तरह से आरोपियों को भी फांसी पर लटकाया जाए। दरिंदों ने मेरी बेटी को तड़पा-तड़पाकर मारा है। उसी तरह से इनको भी मौत मिले। वो मेरी आंखों के सामने बेटियों को बाइक पर बैठाकर ले गए थे। मैं उन्हें रोकने के लिए दौड़ी तो मुझे लात मार दी थी।'


प्रशासन ने परिवार से ये पांच वादे किए हैं-


वादा-1: एससी/एसटी एक्ट के तहत दोनों मृत लड़कियों की मां को 8-8 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसकी पहली किश्त 16 सितंबर को बैंक खाते में पहुंच जाएगी.


वादा-2: रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मिलने वाली राशि मामले की जांच खत्म होने पर तत्काल दे दी जाएगी.


वादा-3: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीड़ित परिवार को घर दिया जाएगा. इसके लिए ब्लॉक के जरिए जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

वादा-4: नौकरी और ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा.


वादा-5: वारदात में शामिल आरोपी को जल्द से जल्द फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में पैरवी की जाएगी.

कानून व्यवस्था पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस पर पिता का यह आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनकी बेटियों का पोस्टमॉर्टम किया गया. लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या हाथरस की बेटी हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है. 


- बसपा प्रमुख मायावती बोलीं कि लखीमपुर खीरी की हृदय विदारक घटना सर्वत्र चर्चाओं में है, क्योंकि ऐसी दुखद व शर्मनाक घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है. यूपी में अपराधी बेखौफ हैं क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत हैं. हाथरस समेत ऐसे जघन्य अपराधों के मामलों में ज्यादातर लीपापोती होने से ही अपराधी बेखौफ हैं. 


- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि लखीमपुर में बेहद विचलित करने वाली घटना हुई. बलात्कारियों को रिहा करवाने और उनका सम्मान करने वालों से महिला सुरक्षा की उम्मीद की भी नहीं जा सकती. हमें अपनी बहनों-बच्चियों के लिए देश में एक सुरक्षित माहौल बनाना ही होगा. 

संबंधित खबर:

□ UP: लखीमपुर खीरी में मां को लात मार कर दो सगी बहनों को उठा ले गए युवक, गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला दोनों का शव

□ घर में घुसकर महिला से बलात्कार

□ गुमशुदा नवयुवती की खंडहर में मिली लाश

□ भैंस चराने गई युवती से दुष्कर्म

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form